कालाजार मरीजों के अभिभावकों को भी दिया जायेगा मुआवजा

प्रतििक्रया. प्रभु के रेल बजट की यात्रियों ने की सराहना, महिलाओं ने भी अच्छा बताया यात्री भाड़ा नहीं बढ़ाने का स्वागत रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरुवार को संसद में पेश किए गए रेल बजट में यात्री व माल भाड़ा नहीं बढ़ाने का लोगों ने स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि रेल बजट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 1:12 AM

प्रतििक्रया. प्रभु के रेल बजट की यात्रियों ने की सराहना, महिलाओं ने भी अच्छा बताया

यात्री भाड़ा नहीं बढ़ाने का स्वागत
रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरुवार को संसद में पेश किए गए रेल बजट में यात्री व माल भाड़ा नहीं बढ़ाने का लोगों ने स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि रेल बजट में यात्रियों की छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखा गया है. ऐसा नहीं लगता कि बजट में जिन बातों को कहा गया है, उसे पूरा नहीं किया जा सके. लेकिन रेल मंत्री अपने वादों को पूरा कर देते हैं तो रेलयात्रियों को यात्रा में काफी सहुलियत होगी.
सीवान : रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरुवार को संसद में पेश रेल बजट में सीनियर सिटीजनों ने आरक्षण में कोटा बढ़ाये जाने का स्वागत किया है. वहीं मध्यम दर्जे के लोगों ने अंत्योदय लंबी रूट की ट्रेन चलाये जाने का स्वागत किया है. दैनिक यात्रियों ने पैसेंजरों ट्रेनों की रफ्तार 80 किलोमीटर किये जाने का स्वागत किया है.
महिलाओं ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेल्प लाइन नंबर 182 जारी किये जाने का स्वागत किया है. जननी योजना के तहत छोटे बच्चों के लिए ट्रेन में दूध उपलब्ध कराये जाने, युवाओं ने दो साल के अंदर चार सौ स्टेशन पर
वाइ-फाइ तथा ट्रेनों में एफएम की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का
स्वागत किया है.
क्या कहते हैं लोग
प्रेम सागर चौहान-रेलमंत्री ने लंबी रूट की अंत्योदय ट्रेनों को चला कर बहुत अच्छा काम किया है. हम जैसे लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर यात्रा करने में काफी परेशानी होती है. सीनियर सिटीजन के आरक्षण कोटे में बढ़ोतरी भी सराहनीय है.
शशिकांत तिवारी-रेल यात्री टिकट व माल भाड़े में बढ़ोतरी नहीं किये जाने से लोगों को काफी राहत मिली है. सवारी व मालगाड़ी ट्रेनों की रफ्तार में बढ़ोतरी से ट्रेन समय से चलेगी. यात्रियों का ऐच्छिक बीमा योजना भी सराहनीय कदम है.
अंजोरा देवी-ट्रेनों में जननी योजना के तहत छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था अच्छी बात है. रेलमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. वह भी अच्छी है. ट्रेनों में एसएमएस के जरिये सफाई व्यवस्था उपलब्ध होने से यात्रियों को सफर करने में सहुलियत होगी.
अमर नाथ शाही- रेलमंत्री ने चार ट्रेनें हम सफर, तेजस, अंत्योदय और उदय चला कर अच्छा प्रयास किया है. लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ये ट्रेनें किन-किन रूटों पर कहां-से-कहां तक चलेगी. ट्रेनों में एफएम व स्टेशनों पर वाइ-फाइ की सुविधा का रेल यात्री आनंद लेंगे. यात्रियों के लिए ऐच्छिक बीमा योजना की पहल अच्छी है.
कॉरपोरेट घरानों का है यह बजट
सीवान. राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान मोदी सरकार द्वारा जो रेल बजट जो पेश किया गया है, उसमें सामान्य, मध्यम और गरीब यात्रियों का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. साथ ही बिहार के लिए कोई नयी ट्रेन नहीं दी गयी. बिहार में लंबित रेल परियोजनाओं के लिए किसी प्रकार के बजट की व्यवस्था नहीं की गयी. यह रेल बजट कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने वाला और गरीब विरोधी है.

Next Article

Exit mobile version