बैठक में चयनित योजनाएं हुई पारित
बड़हरिया : प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में वित्तीय वर्ष 2016-17 की विभिन्न योजनाओं को पारित करने के लिए प्रखंड प्रमुख किरण कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में आइपीपी 2 के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए मनरेगा का श्रम बजट व ग्रामसभा, वार्ड सभा, पंचायत समिति […]
बड़हरिया : प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में वित्तीय वर्ष 2016-17 की विभिन्न योजनाओं को पारित करने के लिए प्रखंड प्रमुख किरण कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में आइपीपी 2 के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए मनरेगा का श्रम बजट व ग्रामसभा, वार्ड सभा, पंचायत समिति से चयनित योजनाओं को सर्व सम्मति से पारित किया गया. इसके तहत आगमी पांच वर्षों के लिए करीब 75 करोड़ रुपये की योजनाओं को पारित किया गया.
प्रमुख ने बताया कि नये नियम के तहत सभी चयनित योजनाओं को नेट पर डाल दिया जायेगा. मौके पर जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह, बीडीओ राजीव रंजन सिन्हा, सीओ वकील सिंह, सीडीपीओ मधुलता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रियरंजन,सहकारिता पदाधिकारी दानिश अख्तर, संतोष साह, मो नदीम, फहीम आलम, जीव नारायण यादव, कृष्णा सिंह, शारदानंद राम, रीना देवी, चंद्रावती देवी, मुखिया संतोष यादव, रामबालक सिंह, मो अंबिका सिंह, छोटन सिंह, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे.