अधिकारियों की अनुपस्थिति में हुई जिप की बैठक

आइपीसी स्कीम को शुरू करने का आदेश, सदस्यों की संख्या भी कम दिखी सीवान : शनिवार को जिला पर्षद बोर्ड के पांच साल के कार्यकाल की अंतिम बैठक अधिकारियों की अनुपस्थिति में ही हो गयी. इस दौरान मनरेगा के तहत होनेवाले आइपीसीएस की योजना को शुरू करने का सदस्यों ने फैसला कर लिया. अंतिम बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 3:26 AM

आइपीसी स्कीम को शुरू करने का आदेश, सदस्यों की संख्या भी कम दिखी

सीवान : शनिवार को जिला पर्षद बोर्ड के पांच साल के कार्यकाल की अंतिम बैठक अधिकारियों की अनुपस्थिति में ही हो गयी. इस दौरान मनरेगा के तहत होनेवाले आइपीसीएस की योजना को शुरू करने का सदस्यों ने फैसला कर लिया. अंतिम बैठक में अधिकारियों के नहीं पहुंचने के कारण सदस्यों में काफी नाराजगी देखी गयी.
अंतिम बैठक में भाग लेने के लिए सदस्य पहुंचने लगे लेकिन 12 बजे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. इसके बाद अधिकारियों की अनुपस्थिति में ही बैठक की केवल कोरम ही पूरा कर कर मनरेगा की योजना को पास कर दिया गया. सदस्यों ने अधिकारियों के नहीं आने पर हंगामा करने का मन बना लिया था लेकिन अंतिम बैठक होने के कारण कुछ सदस्यों से राय- विमर्श करने के बाद हंगामा नहीं किया गया. अंतिम बैठक में सदस्यों की संख्या भी कम देखी गयी.
बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की. इसमें मनरेगा की योजनाओं को मंजूरी दी गयी. मनरेगा के तहत होनेवाले आइपीसी स्कीम के तहत कार्यान्वित होनेवाली योजनाओं को शुरू करने का फैसला हुआ. इसके लिए गांव- गांव सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि यह बैठक इस गठित जिला पर्षद की अंतिम बैठक है. अब चुनाव की प्रक्रिया शुरू होनेवाली है.
आम तौर पर हंगामेदार होनेवाली बैठकें इस बार अंतिम बैठक होने के चलते माहौल सामान्य दिखा. अधिसंख्य सदस्यों ने एक दूसरे को पुन: मतदाताओं का आशीर्वाद मिला, तो सदन में आने का विश्वास जताया. वहीं कार्यकारी अध्यक्ष ने किसी भी विभाग के अधिकारियों के उपस्थित न होने को इंटर परीक्षा में व्यस्तता बताया. मौके पर जिला पार्षद रामायण सिंह, प्रदुमन राय, अनिल सिंह, अमन बेगम, संगीता देवी, रिजवान अहमद, सोहेल अहमद, रामावती देवी, रेणु देवी, प्रमुख महादेव पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version