मजदूर की हत्या, लोगों का थाने पर हंगामा
जीबी नगर थाने पर हाजत में बंद आरोपितों पर बरपा गुस्सा अहमदाबाद में मजदूरी के बहाने ले गये थे आरोपित सभी आरोपित गिरफ्तार, मृतक के पिता ने छह को किया था आरोपित तरवारा (सीवान) : जीबी नगर थाना क्षेत्र के ततवा टोला गांव में मजदूर युवक को अहमदाबाद ले जाने के बहाने हत्या कर दी […]
जीबी नगर थाने पर हाजत में बंद आरोपितों पर बरपा गुस्सा
अहमदाबाद में मजदूरी के बहाने ले गये थे आरोपित
सभी आरोपित गिरफ्तार, मृतक के पिता ने छह को किया था आरोपित
तरवारा (सीवान) : जीबी नगर थाना क्षेत्र के ततवा टोला गांव में मजदूर युवक को अहमदाबाद ले जाने के बहाने हत्या कर दी गयी. उसके साथी शनिवार की दोपहर युवक को अपने साथ ले गये थे. शनिवार की ही रात उसके शव को टेंपो पर लाद कर उसके घर पहुंचे और कहा कि इसकी मौत अत्यधिक शराब पीने से हो गयी है.
इसके बाद मृतक मनभरन मांझी (26 वर्ष) के पिता ललन मांझी ने पुलिस को सूचना दी और इस मामले में जीबी नगर के उसरी गांव निवासी विजय साह, अहमद हुसैन, पंकज मांझी, सहदेव मांझी के पुत्र शंकर मांझी, सत्येन्द्र साह तथा महाराजगंज के भिखाबांध निवासी दीपक कुमार को आरोपित किया. मामले में जीबी नगर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी सातों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मनभरन का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा, ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पहुंच कर हंगामा किया.
ग्रामीण और पुलिस बल के बीच धक्का-मुक्की में करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गये. वहीं पुलिस को भी स्थिति संभालने के लिए लाठियां चटकानी पड़ीं. मामले की गंभीरता के कारण करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला.
मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार, एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने लोगों को समझा-बुझा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. एएसपी श्री गुप्ता ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया जायेगा. हत्या के संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. एहतिहात के तौर पर आरोपितों के गांव व थाने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.