छात्रों ने बीडीओ को दिया आवेदन

हसनपुरा : प्रखंड की अरंडा पंचायत के छोटका टड़ीला गांव स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में दूसरे दिन मंगलवार को भी एचएम जयंती कुमारी की मनमानी व धांधली से आजित आकर अभिभावकों व छात्रों ने हंगामा किया. मंगलवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय पर पूर्व मुखिया मोतीलाल प्रसाद के साथ पहुंच कर बीडीओ कुणाल कुमार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 1:09 AM
हसनपुरा : प्रखंड की अरंडा पंचायत के छोटका टड़ीला गांव स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में दूसरे दिन मंगलवार को भी एचएम जयंती कुमारी की मनमानी व धांधली से आजित आकर अभिभावकों व छात्रों ने हंगामा किया.
मंगलवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय पर पूर्व मुखिया मोतीलाल प्रसाद के साथ पहुंच कर बीडीओ कुणाल कुमार से मिल कर एचएम के खिलाफ आरोप लगाते हुए स्थानांतरण की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि एचएम कभी समय पर स्कूल नहीं आती हैं और चाबी अपने पास रखती हैं, जिससे शिक्षकों व छात्रों को उनके आने का इंतजार करना पड़ता है.
स्कूल की रसोइया प्रेमशीला देवी व फूलबदन देवी ने कहा कि न हमसे खाना बनवाया जाता है और न ही हमारी हाजिरी बनती है. सचिव आरती देवी ने कहा कि एचएम द्वारा बिना खिचड़ी बनाये झूठ बोल कर चेक पर हस्ताक्षर करा लेती हैं, पर बच्चों को खाना नहीं मिलता है. बच्चों ने कहा कि जनवरी में तीन दिन व फरवरी में एक दिन खिचड़ी बनी.
शिक्षकों ने बताया कि इस विद्यालय में 126 बच्चे हैं. जबकि एचएम ने कहा कि 210 बच्चे हैं. इस संबंध में एचएम से पूछने पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा साजिश रची जा रही है. वहीं बीडीओ कुणाल कुमार ने कहा कि बीइओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version