Advertisement
भूगोल की परीक्षा में 10 परीक्षार्थी निष्कासित
सीवान : मंगलवार को आयोजित इंटर परीक्षा की दूसरी पाली में कदाचार के आरोप में 10 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. सबसे अधिक निष्कासन डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीवान से हुआ. यहां छह परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. इसके अलावा डीएवी पब्लिक स्कूल महाराजगंज से तीन व सिहौता बंगरा उच्च […]
सीवान : मंगलवार को आयोजित इंटर परीक्षा की दूसरी पाली में कदाचार के आरोप में 10 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. सबसे अधिक निष्कासन डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीवान से हुआ. यहां छह परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.
इसके अलावा डीएवी पब्लिक स्कूल महाराजगंज से तीन व सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय से एक का निष्कासन शामिल है. इसके पूर्व प्रथम पाली में इसी केंद्र से दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये थे. दूसरी पाली में भूगोल विषय की परीक्षा हुई, जबकि प्रथम पाली में संगीत विषय की परीक्षा हुई थी.
निरीक्षण पंजी में टिप्पणी देने की अपील : जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारियों से निरीक्षण पंजी में सुझाव व समस्या से संबंधित टिप्पणी दर्ज करने की अपील की है. श्री विश्वकर्मा ने कहा कि पदाधिकारियों द्वारा की गयी टिप्पणी से आगामी परीक्षा में समस्याओं से जूझने में सहायता मिलेगी,साथ ही सफल संचालन में भी सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि पंजी केंद्राधीक्षक के पास मौजूद रहती है.
सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा शुरू
सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा भी मंगलवार से शुरू हो गयी. पहले दिन 12 वीं की परीक्षा हुई. इसके लिए जिले में चार केंद्र बनाये गये हैं. इनमें डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता, जवाहर नवोदय विद्यालय व केद्रीय विद्यालय शामिल हैं. डीएवी के प्राचार्य ने बताया कि यहां महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता,जेडी पब्लिक स्कूल बंगरा दाउदपुर, बिहार पब्लिक स्कूल पचौरा मठिया तथा जवाहर नवोदय के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
कुल परीक्षार्थियों की संख्या 669 है. महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता में कुल 156 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 17 अनुपस्थित रहे. बुधवार से 10 वीं की परीक्षा शुरू होगी.
मध्यमा परीक्षा में शामिल होंगे 16 सौ परीक्षार्थी
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित होने वाली मध्यमा की परीक्षा में 16 सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे.
परीक्षा वार से सात मार्च तक आयोजित होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्र के रूप में वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज तथा डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज को बनाया गया है. श्री विश्वकर्मा ने इंटर परीक्षा की तरह इस परीक्षा को भी कदाचार मुक्त कराने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement