बढ़ीं 150 सीटों पर नामांकन अगले सत्र से

सीवान : अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले सत्र से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सौ व पीटीइसी में बढ़ी 50 सीटों पर नामांकन अगले सत्र से होगा. वर्तमान में इन दोनों प्रशिक्षण संस्थानों में क्रमश: 100 व 50 सीटों पर नामांकन होता है. इन संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले प्रशिक्षणार्थी शिक्षक बनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 7:24 AM
सीवान : अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले सत्र से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सौ व पीटीइसी में बढ़ी 50 सीटों पर नामांकन अगले सत्र से होगा. वर्तमान में इन दोनों प्रशिक्षण संस्थानों में क्रमश: 100 व 50 सीटों पर नामांकन होता है.
इन संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले प्रशिक्षणार्थी शिक्षक बनने की पात्रता हासिल करते हैं. दोनों संस्थानों द्वारा सीट बढ़ाने के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ)भुवनेश्वर (पूर्वी जोन) को आवेदन अक्तूबर ,2015 में दिया गया था.
आवेदन के बाद भुवनेश्वर से पहुंची दो सदस्यीय टीम द्वारा दोनों संस्थानों की जांच की गयी. पीटीइसी के प्राचार्य रवींद्र सिंह ने बताया कि एनएन पांडा के नेतृत्व में आयी दो सदस्यीय टीम द्वारा 19 फरवरी को जांच की गयी. श्री सिंह ने बताया कि जांच के क्रम में टीम संस्थान के पेपर,परिसंपत्ति, भवन की स्थिति, लैब, स्कूल की सूची, कैश बुक व लाइब्रेरी रजिस्टर की छाया प्रति अपने साथ ले गयी.
डायट के प्राचार्य रवींद्र प्रसाद ने बरूआ के नेतृत्व में पहुंची टीम द्वारा संस्थान की जांच की बात कही गयी. प्राचार्य द्वय ने बताया कि जांच प्रतिवेदन को टीम द्वारा एनसीटीइ के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. बढ़ी हुई सीटों के संबंध में मंजूरी मिलने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. प्राचार्य द्वय ने सत्र 2016-17 से नामांकन की उम्मीद जतायी है. सीट में बढ़ोतरी होने तथा अधिक शिक्षकों के प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सहुलियत होगी.
11 करोड़ की लागत से बन रहा भवन
महादेवा ओपी थाने के समीप किराये के भवन में चल रहे पीटीइसी के नये भवन का निर्माण मैरवा में हो रहा है. भवन क्षतिग्रस्त होने के बाद पीटीइसी को डायट के पुराने भवन में शिफ्ट किया गया है. मैरवा में 11 करोड़ की लागत से बन रहे भवन का निर्माण प्लिंथ लेबल तक पूरा कर लिया गया है. प्राचार्य रवींद्र सिंह ने बताया कि पीटीइसी के लिए 13 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है.

Next Article

Exit mobile version