7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशद्रोह के मुकदमे वापस लेने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

सीवान : बुधवार को ऑल इंडिया स्टुडेंटस फेडरेशन, छात्र राजद एवं एआइवाइएफ के नेताओं ने जिलाधिकारी को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में एक ज्ञापन सौंपा और जेएनयू छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार की बिना शर्त रिहाई एवं निर्दोष छात्रों पर देश द्रोह के मुकदमे को वापस लेने की मांग की. जिलाधिकारी ने छात्र नेताओं को […]

सीवान : बुधवार को ऑल इंडिया स्टुडेंटस फेडरेशन, छात्र राजद एवं एआइवाइएफ के नेताओं ने जिलाधिकारी को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में एक ज्ञापन सौंपा और जेएनयू छात्र अध्यक्ष कन्हैया कुमार की बिना शर्त रिहाई एवं निर्दोष छात्रों पर देश द्रोह के मुकदमे को वापस लेने की मांग की. जिलाधिकारी ने छात्र नेताओं को कहा कि शीघ्र ही राष्ट्रपति को इस संबंध में पत्र भेजा जायेगा. वार्ता के बाद एआइएसएफ के राज्य परिषद सदस्य सह पटना विवि अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि आरएसएस व भाजपा के लोग जेएनयू को बरबाद करने में लगे हुए हैं.
यहां देश के गरीब छात्र अपनी प्रतिभा की बदौलत बेहतर शिक्षा ग्रहण करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर रिहाई नहीं हुई, तो विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर बदरे आलम, अफजल इकबाल सना, इरशाद अली, सुरेश कुमार सिंह, सोनू कुमार, शुभम कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें