सीवान/रघुनाथपुर:बिहारकेसिवान जिले के रघुनाथपुरमें गुरूवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने गभिरार गांव के चंवर से एक युवक का शव बरामद किया. युवककी हत्या गला रेत कर कर दी गयी थी. जिसकी पहचान गभिरार निवासी माले नेता संजय चौरसिया के रूप में की गयी. घटना के बाद से ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने जम करविरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशितों ने घंटों रघुनाथपुर सिसवन मार्गको जाम कर प्रदर्शन किया.
बादमें मौके पर पहुंचीने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.प्रदर्शनकारियों ने तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. बाद मेंपुलिसके वरिष्ठ अधिकारियों के आश्सवासन पर ग्रामीण शांत हुए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक संजय बगल के ही गांव में शादी उत्सव में शामिल होने गये थे. इसी दौरान गला रेत कर उनकी हत्या कर दी गयी और शव को गभीरार गांव के कंगाली बाबा के स्थान के समीप फेंक दिया गया. आज सुबह शव को देखग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इस मामले में मृतक के भाई निर्मल कुमार चौरसिया ने गांव के ही सरोज राम समेत आठ लोगों को नामजद किया है. घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. सभी आरोपी फरार बताये जाते है.