रघुनाथपुर (सीवान) : बुधवार की देर रात माले नेता संजय चौरसिया की हत्या गला रेत कर दी गयी, जिनका शव गुरुवार की सुबह गभीरार गांव के चंवर से मिला. इसकी सूचना मिलने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया़ आक्रोशित लोगों ने घंटों रघुनाथपुर-सिसवन मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया़ मृतक संजय बगल […]
रघुनाथपुर (सीवान) : बुधवार की देर रात माले नेता संजय चौरसिया की हत्या गला रेत कर दी गयी, जिनका शव गुरुवार की सुबह गभीरार गांव के चंवर से मिला. इसकी सूचना मिलने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया़ आक्रोशित लोगों ने घंटों रघुनाथपुर-सिसवन मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया़
मृतक संजय बगल के ही गांव शुभहाता में शादी उत्सव में शामिल होने गया था और इसी दौरान गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गयी और शव को गभीरार गांव के कंगाली बाबा के स्थान के समीप फेंक दिया गया.
इधर, बेगूसराय में गला दबा कर छात्रा को मार डाला: तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी फ्लैग गांव के बेलवाना बगीचे में बुधवार की रात में अज्ञात बदमाशों ने लगभग 16 वर्षीया 10वीं कक्षा की छात्रा के गले में दुपट्टे से फांसी लगा कर हत्या कर दी. तेघड़ा के डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि बदमाशों ने 10वीं कक्षा की छात्रा की गला दबा कर हत्या कर दी.
और शव को बगीचे में सूनसान जगह पर फेंक दिया.