Advertisement
प्रबंधक पर सदस्यों को डराने-धमकाने का आरोप
सीवान : दरौदा प्रखंड क्षेत्र स्थित रामगढ़ा पैक्स के अध्यक्ष ने प्रबंधक पर सदस्यों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में दिये आवेदन में पैक्स अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने कहा है कि कई बार मौखिक एवं रजिस्ट्री पत्राचार के माध्यम से प्रबंध कारिणी की बैठक के निर्धारित समय और […]
सीवान : दरौदा प्रखंड क्षेत्र स्थित रामगढ़ा पैक्स के अध्यक्ष ने प्रबंधक पर सदस्यों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में दिये आवेदन में पैक्स अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने कहा है कि कई बार मौखिक एवं रजिस्ट्री पत्राचार के माध्यम से प्रबंध कारिणी की बैठक के निर्धारित समय और स्थान पर सूचना देने के बाद भी प्रबंधक गजेंद्र सिंह बैठक में शामिल नहीं होते हैं.
साथ ही दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति होने के कारण सदस्यों को डरा-धमका कर बैठक में भाग लेने से मना किया जाता है. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा है कि प्रबंधक पैक्स नियमावली एवं सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करना इनका शगल है. इससे समिति के कार्य के बाधा उत्पन्न हो रही है. इधर, जिला पदाधिकारी को सौंपे अन्य पत्र में श्री सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी का भी पत्र दिया है, जिसमें डीसीओ ने बीसीओ को लिखे पत्र में पैक्स प्रबंधक को बार -बार बार सूचित करने के बाद भी सभा एवं पैक्स के कार्यों में रुचि नहीं लेने की बात कही गयी है.
वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों काे प्रबंधक श्री सिंह ने सिरे से खारिज किया है. दूसरी ओर डीएम को आओदन देकर मामले की जांच कराने की भी मांग की है. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार साह का कहना है कि मामले की जांच के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्चस्व की लड़ाई में किसानों का नुकसान हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement