मृतक के परिजनों को सहायता देने की मांग
सीवान : भाकपा माले के जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी ने रघुनाथपुर के गभिरार में पार्टी कार्यकर्ता संजय चौरसिया की हत्या की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की है. श्री अंसारी ने कहा कि नौतन में चाकू मार कर एक युवक की हत्या, दरौंदा के पिपरा में गला काटकर […]
सीवान : भाकपा माले के जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी ने रघुनाथपुर के गभिरार में पार्टी कार्यकर्ता संजय चौरसिया की हत्या की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की है.
श्री अंसारी ने कहा कि नौतन में चाकू मार कर एक युवक की हत्या, दरौंदा के पिपरा में गला काटकर मनु शर्मा की हत्या समेत आपराधिक घटनाओं में तेजी से यह साफ हो गया है कि मौजूदा सरकार आम आदमी व गरीबों की सुरक्षा देने में नाकाम है. उन्होंने संजय चौरसिया के हत्यारों की गिरफ्तारी सहित मृतक की पत्नी को 10 लाख रुपये की सहायता देने की मांग की.