21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सीवान में बारातियों की कार ट्रक से टकराई, पांच की मौत

सीवान : बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार की देर रात बारातियों की एक कार ट्रक से टकरा गयी. जिससे कार पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्तिकीमौत इलाज के लिएअस्पताललेजाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. घटना में जींदा बचे एक मात्र व्यक्ति की भी स्थिति […]

सीवान : बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार की देर रात बारातियों की एक कार ट्रक से टकरा गयी. जिससे कार पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्तिकीमौत इलाज के लिएअस्पताललेजाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. घटना में जींदा बचे एक मात्र व्यक्ति की भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक घटना सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर बड़का गांव के समीप घटित हुई. मुफसिल थाना के भादा खुर्द से बारात सानी बसंतपुर गांव में गयी थी. जहां किसी बात को लेकर विवाद व मारपीट के चलते बिना शादी के दुल्हा समेत बाराती वापस लौट गये. इस दौरान ही सराय ओपी थाना के बड़का गांव के समीप सीवान से बसंतपुर की ओर जा रही ट्रक से कार जा टकराई. जिससे कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी.

गश्त पर निकली पुलिस टीम ने कार के मलवे में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान कार चालक भादा कला निवासी शौकत खां उर्फ गुड्डू खां, भादा खुर्द निवासी योगेंद्र साह, रूपेश गिरि व बिदुरती हाता निवासी राजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके अलावा भादा खुर्द निवासी सोनू कुमार की मौत इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में हो गयी. भादा खुर्द गांव के ही श्रीराम साह की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.

घटना में मृत लोगों के परिजनों को प्रशासन के तरफ से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी है. घटना के मामले में फरार ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें