सीवान : शनिवार को बरातियों की कार व ट्रक में हुई टक्कर में गांव के ही चार लोगों की मौत हो गयी थी व एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. साथ ही बगल के गांव के एक व्यक्ति की भी मौत हो गयी थी. इस घटना के दूसरे दिन भी सदर प्रखंड के भादा खुर्द व भादा काला गांव में मातम पसरा है.
हर तरफ लोगों के चेहरे पर उदासी ही नजर आ रही है. वहीं, घायल गांव के ही श्री राम साह का इलाज पटना में चल रहा है, जो जीवन के लिए मौत से जूझ रहा है. मालूम हो की शुक्रवार को भादा खुर्द गांव से गोरेयाकोठी के सानी बसंतपुर में बरात गयी थी, जहां आपस में कहा-सुनी हो गयी और लोगों ने मारपीट कर ली. इसके बाद लौटते समय रात में ही बडका गांव के समीप ट्रक व कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी.
घटना में गंभीर रूप से एक घायल का इलाज पटना में चल रहा है. बरात शिवशंकर साह के पुत्र उपेंद्र की वर्मा साह के घर गयी थी, जहां वर्मा की बेटी रिंकी के साथ विवाह के रस्म भी शुरू हो गयी थी. शादी के दिन ही तिलक की पूर्व तैयारी के मुताबिक जनवासा में रस्म अदा की गयी.
इसके बाद द्वार पूजा हुई व कन्या निरीक्षण की तैयारी चल रही थी. इसके पहले ही जनवासे में चल रहे आर्केस्ट्रा में विवाद व मारपीट शुरू हो गयी, जिसमें दुल्हा से लेकर बराती तक पीटने लगे. बाद में बना शादी किये दूल्हा सहित बरात जान बचा कर भाग निकले थे.