एमएच नगर थाने में अब दर्ज होगी प्राथमिकी
सीवान : एमएच नगर थाने को शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज करने का अधिकार होगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. वर्तमान में इस थाना क्षेत्र की घटनाओं की पांच थानों में प्राथमिकी दर्ज होती है. 1981 में स्थापित होने वाले इस थाने को 35 वर्ष बाद भी प्राथमिकी दर्ज करने […]
सीवान : एमएच नगर थाने को शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज करने का अधिकार होगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. वर्तमान में इस थाना क्षेत्र की घटनाओं की पांच थानों में प्राथमिकी दर्ज होती है. 1981 में स्थापित होने वाले इस थाने को 35 वर्ष बाद भी प्राथमिकी दर्ज करने का अधिकार नहीं मिला है.
वहीं, बाद में स्थापित कई थानों को यह अधिकार मिल गया है. पुलिस मुख्यालय से इसके लिए शीघ्र ही हरी झंडी मिलने की संभावना है. एसपी सौरभ कुमार साह ने इसके लिए पत्र लिखा है. इसकी स्वीकृति मिलने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज होने लगेगी. वर्तमान में इस थाने की प्राथमिकी हुसैनगंज, दरौंदा, सिसवन, पचरूखी व आंदर थाने में दर्ज होती है. इसमें तीन इंस्पेक्टर व दो एसडीपीओ के क्षेत्र शामिल हैं. ऐसे में कांड के सुपरविजन व निष्पादन में काफी परेशानी होती है.