200 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर जला, परेशानी

सीवान : शहर स्थित आनंद नगर मुहल्ले में लगा 200 केवीए का ट्रासंफॉर्मर जल जाने से सैकड़ों परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्ला निवासी आरबी सिंह, कृष्णा सिंह, मुकेश प्रसाद वर्मा, ललन मिश्र व भरत प्रसाद श्रीवास्तव का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी पीने के पानी को लेकर हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 11:37 PM

सीवान : शहर स्थित आनंद नगर मुहल्ले में लगा 200 केवीए का ट्रासंफॉर्मर जल जाने से सैकड़ों परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्ला निवासी आरबी सिंह, कृष्णा सिंह, मुकेश प्रसाद वर्मा, ललन मिश्र व भरत प्रसाद श्रीवास्तव का कहना है कि सबसे ज्यादा परेशानी पीने के पानी को लेकर हो रही है. इनका कहना है कि ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से टंकी में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे नहाने-धोने से लेकर नित्य क्रिया के समय सुबह-शाम काफी परेशानी पेश आ रही है.

मोबाइल दूसरे मुहल्ले में भेज करना चार्ज करना पड़ रहा है. इनका आरोप है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी विभाग अब तक नया ट्रासंफाॅर्मर नहीं लगा सका है, जबकि नियमानुसार 24 घंटे के भीतर नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने का प्रावधान है. विभाग के कनीय अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि मुहल्ले के लोगों की शिकायत पर

ट्रासंफाॅर्मर की गुरुवार को जांच की गयी, जांच में जला पाया गया. नये ट्रांसफाॅर्मर के लिए विभाग

के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा गया है.

पास होने पर जल्द ही लगा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version