बैंकमित्रों ने की मानदेय की मांग
सीवान : शनिवार को नगर के गांधी मैदान में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मित्र संघ की बैठक अध्यक्ष छठी लाल प्रसाद के अध्यक्षता में की गयी. बैठक में आठ बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में संघ के नेताओं ने कहा कि बैंक मित्रों को नियमित किया जाये और कम-से-कम 12 हजार रुपये मानदेय दिया […]
सीवान : शनिवार को नगर के गांधी मैदान में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मित्र संघ की बैठक अध्यक्ष छठी लाल प्रसाद के अध्यक्षता में की गयी. बैठक में आठ बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में संघ के नेताओं ने कहा कि बैंक मित्रों को नियमित किया जाये और कम-से-कम 12 हजार रुपये मानदेय दिया जाये. साथ ही मशीन के रख-रखाव का खर्च बैंक को वहन करने की भी मांग की गयी.
इस दौरान अर्पित कुमार वर्णवाल, नागेंद्र सिंह, मार्कंडेय, तपेश्वर कुमार यादव, वीरेंद्र राय, अनुराग कुमार, मुकेश कुमार बैठा, दीपक कुमार, हरेराम साह, अमित कुमार सिंह, राजकिशोर प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, टुन-टुन कुमार उपस्थित थे.