तरवारा में डकैती के मामले में चार गिरफ्तार
तरवारा : जिले के जीवी नगर थाने के तरवारा हाता टोला गांव में सुधाकर दुबे के घर गत माह रात छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर दर्जनों की संख्या में डकैतों ने घर के सभी लोगों को बंधक बना कर लूटपाट की थी. इस मामले में एएसपी अरिवंद कुमार गुप्ता ने बताया िक […]
तरवारा : जिले के जीवी नगर थाने के तरवारा हाता टोला गांव में सुधाकर दुबे के घर गत माह रात छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर दर्जनों की संख्या में डकैतों ने घर के सभी लोगों को बंधक बना कर लूटपाट की थी. इस मामले में एएसपी अरिवंद कुमार गुप्ता ने बताया िक इस डकैती के मामले में बांग्लादेशियों का हाथ था. उनकी पहचान कर ली गयी थी.
गिरफ्तारी के लिए संदेह के आधार पर छापेमारी की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर इसके सरगना इसरफिल मिया, ओहिहुल मिया, टूल टूल मिया, सैदुल मिया व हसन मियां को भी मुन्ना बस से कहीं जाने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इनके दो साथी अभी भागने में सफल हैं जबकि इस गिरोह के मुख्य सरगना इसराफिल मियां की पत्नी को पूर्व में ही पुलिस पचरुखी थाना क्षेत्र में हुए डकैतीकांड में जेल भेज चुकी है.