दो सरगना व आठ छात्राएं गिरफ्तार
सफलता. शिक्षा माफिया के नेटवर्क का हुआ परदाफाश महाराजगंज : महाराजगंज में मैट्रिक परीक्षा के दौरान शहर के जीएस कॉलेज में शनिवार को दूसरे के नाम पर परीक्षा देते दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया था. उनकी निशानदेही पर महाराजगंज के अनुमंडल प्रशासन ने बीती रात 11 बजे शहर के नखास चौक के समीप एक […]
सफलता. शिक्षा माफिया के नेटवर्क का हुआ परदाफाश
महाराजगंज : महाराजगंज में मैट्रिक परीक्षा के दौरान शहर के जीएस कॉलेज में शनिवार को दूसरे के नाम पर परीक्षा देते दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया था. उनकी निशानदेही पर महाराजगंज के अनुमंडल प्रशासन ने बीती रात 11 बजे शहर के नखास चौक के समीप एक मकान से आठ फर्जी महिला परीक्षार्थियों के साथ दो शिक्षा माफियाओं को पकड़ा. रविवार को महाराजगंज अनुमंडलीय थाना पर प्रेस काॅन्फ्रेंस में अनुमंडल एसडीओ अखिलेश कुमार व एसडीपीओ एसके प्रभात ने कहा कि छापेमारी में पकड़ गये लोगों के अनुसार, महाराजगंज के कुछ परीक्षा केंद्रों पर फर्जी तरीके से कुछ परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इनका तार राजधानी पटना से जुड़ा हुआ है. यह शिक्षा विभाग में माफियागिरी कर मोटी कमाई करते थे.
इनका कारोबार विगत कई सालों से फल-फूल रहा था. परीक्षा में गहन जांच में पकड़े जाने पर इस गोरखधंधा का परदाफाश हुआ है. प्रशासन दो माफियाओं समेत पांच नकली महिला परीक्षार्थियों की संलिप्तता के प्रति आश्वस्त है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं तीन अन्य महिला परीक्षार्थी की बिंदुवार जांच की जा रही है. सभी महिला परीक्षार्थी व माफिया राजू कुमार व सौरभ कुमार गुलजारबाग पटना के बताये जाते हैं. एसडीओ, एसडीपीओ ने बताया कि माफिया लोगों ने एक परीक्षार्थी को दो- दो एडमिट कार्ड निर्गत करवाया है, जो एक परीक्षा केंद की प्रथम पाली में दूसरे के नाम तथा दूसरे परीक्षा केंद्र पर दूसरा नाम बदल कर परीक्षा दे रही थीं. उनको मेहनताना के नाम पर नकली परीक्षार्थी को पांच हजार रुपये माफियाओं द्वारा देने की बात तय थी.
कहां से जुड़ा है इनका तार : अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान इनका तार गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के बुझावन प्रसाद हाइस्कूल दुधड़ा व विंध्याचल हाइस्कूल, उजैना से जुड़ा है, इन दोनों हाइस्कूलों को सील कर िदया है. जहां इन सभी परीक्षार्थियों को रेगुलर दिखाया गया है. पकड़ी गयीं नकलची महिला परीक्षार्थी जिन हाइस्कूल से परीक्षा दे रही हैं, उसका कोड क्रमश: 92522 व 92701 है. दोनों कोड की परीक्षा जीएस कॉलेज व सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में है. दोनों विद्यालयों के कार्यकलापों की भी जांच कराने की बात अधिकारियों द्वारा कही गयी.
अनुमंडल प्रशासन जिला शिक्षा पदाधिकारी के संपर्क में है. नेटवर्क का उद्भेदन भी पारर्दिशतापूर्वक आसानी से कर लिया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गये परीक्षार्थियों के पास से डबल एडमिट कार्ड व पटना में चल रहे मां शारदा फाउंडेशन ट्रस्ट, न्यू बाई पास रोड, मीठापुर, पटना, कांटैक्ट नंबर 7870823430 छपा हुआ हैंड बिल भी काफी मात्रा में बरामद हुआ है.