सीवान : सीवान पुलिस ने पांच बांग्लादेशियों सहति सात अपराधियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. सीवान पुलिस इसे बड़ी सफलता मानकर चल रही है. पुलिस के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी से आधा दर्जन लूट व डकैती के कांडों के उद्भेदन में सफलता मिली है. एसपी सौरभ कुमार साह ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम नगर के साधु पेट्रोल पंप की बगल स्थित एक अर्धनिर्मित मकान से इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनको पनाह देनेवाले मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि इसके पूर्व भी इनके रैकेट के सात बांग्लादेशी अपराधियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया था.
एसपी के मुताबिक इसके बाद इन लोगों ने अपना ठिकाना छपरा शहर बना लिया था. वहीं, से आकर फेरी का सामान बेचने के नाम पर पहले घर की रेकी करते थे. फिर लूट व डकैती की घटना को अंजाम देते थे. इनके पास से दो पिस्टल, गोली, तीन कटार, 15 मोबाइल और लूट के सामान के साथ ताला व शटर तोड़ने का औजार बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से भगवानपुर में हुए दो डकैती कांडों और मैरवा, जीबी नगर और दरौंदा में हुए लूटकांड का उद्भेदन हुआ है. इनकी गिरफ्तारी से इस गिरोह का एकमात्र सदस्य बड़ा टुनटुन पुलिस की पकड़ से बाहर है.
गिरफ्तार बांग्लादेशी अपराधियों में बांग्लादेश के गोपालगंज का मो टुनटुन, मदारीपुर का मो. इशराफिल, शैदुल, माशूर जिले का मो. हसन, कोहिदपुर का मो. ओहिदुल, पश्चिम पंगाल के चौबीस परगना का मो. रजा व कालियाचक का अब्दुल मलिक शामिल हैं. इन सभी पर विदेशी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इन सभी को किराया पर अपने मकान में पनाह देनेवाले छपरा के नगर थाने के करीमचक निवासी खुर्शीद अहमद को भी जेल भेजा जा रहा है.