गोडा एसपी संजीव कुमार की जिरह पूरी

प्रतापपुर गोलीकांड मामला सीवान : बहुचर्चित प्रतापपुर गोलीकांड के मामले में मंगलवार को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष चंद्र की अदालत में गोडा के एसपी संजीव कुमार की जिरह पूरी हो गयी. इस घटना के सूचक व तत्कालीन एसडीपीओ संजीव कुमार ने प्राथमिकी का प्रदर्श अंकित कराया. गवाह ने प्रतापपुर गोलीकांड के समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 4:02 AM

प्रतापपुर गोलीकांड मामला

सीवान : बहुचर्चित प्रतापपुर गोलीकांड के मामले में मंगलवार को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष चंद्र की अदालत में गोडा के एसपी संजीव कुमार की जिरह पूरी हो गयी. इस घटना के सूचक व तत्कालीन एसडीपीओ संजीव कुमार ने प्राथमिकी का प्रदर्श अंकित कराया. गवाह ने प्रतापपुर गोलीकांड के समर्थन में अपनी गवाही दी.
बचाव पक्ष के अधिवक्ता रिजनवान ने जिरह की. इस मामले में पचरुखी थाने के चाप गांववासी अाफताब आलम जेल में बंद हैं. इस मामले में आरोपपत्र के कुल 36 गवाह हैं. इसमें 15 गवाहों की गवाही हो चुकी है. मालूम हो कि 2001 में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पैतृक निवास प्रतापपुर में कुछ कुख्यात अपराधी छिपे हुए थे,
इसी को लेकर 17 मार्च, 2001 को बिहार व यूपी के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने गांव की घेराबंदी कर छापेमारी की थी. इस दौरान दोनों तरफ से भारी मात्रा में गोलीबारी की गयी थी. इस दौरान एक सिपाही बासुकीनाथ पांडेय की मौत हो गयी थी और आधा दर्जन से ज्यादा गांव के लोग व अपराधी भी मारे गये थे. इसी घटना को लेकर तत्कालीन एसडीपीओ संजीव कुमार के बयान पर हुसैनगंज थानाकांड संख्या 32/2001 दर्ज की गयी थी, जो इस न्यायायल में सत्र वाद संख्या 27/13 चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version