सोच-समझ कर रखें किरायेदार
Advertisement
सावधान. मकान किराये पर देते समय किरायेदर से अवश्य लें फोटो व पहचान पत्र
सोच-समझ कर रखें किरायेदार सावधानी नहीं बरतने पर पड़ सकते हैं परेशानी में थाने को उपलब्ध कराएं किरायेदार की सूचना सर्कुलर जारी करने की कवायद तेज पुलिस बनायेगी डाटा बेस, चलायेगी जागरूकता अभियान सीवान : पांच बांग्लादेशियों समेत दो पश्चिम बंगाल के बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने साफ संदेश देने का प्रयास किया […]
सावधानी नहीं बरतने पर पड़ सकते हैं परेशानी में
थाने को उपलब्ध कराएं किरायेदार की सूचना
सर्कुलर जारी करने की कवायद तेज
पुलिस बनायेगी डाटा बेस, चलायेगी जागरूकता अभियान
सीवान : पांच बांग्लादेशियों समेत दो पश्चिम बंगाल के बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने साफ संदेश देने का प्रयास किया है कि उन्हें किराया पर मकान व पनाह देनेवाले भी अब नहीं बच सकेंगे. पुलिस ने उन्हें किराये पर मकान देनेवाले मकान मालिक छपरा के करीमचक निवासी खुर्शीद अहमद को भी जेल भेज दिया.
इसके पूर्व नगर थाने के मखदुमसराय से आधा दर्जन बांग्लादेशी लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मकान मालिक के प्रति नरमी व जानकारी का अभाव मानते हुए उन पर कोई कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन अब रविवार को हुई गिरफ्तारी के मामले में पुलिस की कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि वह अब कोई नरमी बरतनेवाली नहीं है. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि अपना मकान किराया पर देते समय मकान मालिक किरायेदार के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, नहीं तो भविष्य में वे परेशानी में पड़ सकते हैं.
मकान किराया पर देते समय करें तहकीकात : अगर आप अपना मकान किराया पर दे रहे हैं, तो अपने किरायेदार के स्थायी निवासी, कार्य आदि के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. साथ ही उसके पहचान पत्र व निवासी संबंधी पहचान का प्रूफ आवश्य लें, ताकि आगे परेशानी से बचा जा सके.
शीघ्र जारी होगा सर्कुलर : एसपी के अनुसार, शहरी क्षेत्र में किरायेदारों के संबंध में शीघ्र ही सर्कुलर जारी करने पर विचार चल रहा है. इसके लिए नगर पर्षद व जिलाधिकारी से विचार-विमर्श चल रहा है. विचार-विमर्श के बाद इस संबंध में आदेश जारी होगा, ताकि पुलिस को सुविधा हो और अपराधी आपको धोखा देकर पनाह नहीं ले सके. वैसे पुलिस भी अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर रही है.
थाने को उपलब्ध कराएं सूचना :
पुलिस शीघ्र ही स्थानीय थाने व नगर पर्षद के साथ मिल कर अपने क्षेत्र के भवनों व किरायेदारों का डाटाबेस तैयार करेगी. सभी मकान मालिकों से किरायेदारों का डिटेल प्राप्त कर उसकी सूची तैयार की जायेगी. वहीं, मकान मालिक भी मकान किराया पर देते समय उसकी सूचना संबंधित थाने को उपलब्ध करायेंगे.
क्या कहते हैं एसपी
जनता के सहयोग के बिना अपराध पर पूर्णत: नियंत्रण संभव नहीं है. अपना मकान किराया पर देते समय किरायेदार की पूरी तहकीकात कर लें. साथ ही उसका नाम-पता व सूचना थाने को दें, ताकि आवश्यकतानुसार किरायेदार के नाम व पते का सत्यापन भी कराया जा सके. पुलिस अपने स्तर से जागरूकता अभियान भी चलायेगी.
सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement