8,767 परिवारों की पूरी होगी पक्के मकान की उम्मीद

सीवान : पक्का मकान की उम्मीद लगाये गरीब परिवारों में से 8 हजार 767 परिवारों के सपने अब साकार होंगे. ग्रामीण विकास विभाग ने ऐसे लाभार्थियों को प्रथम किस्त जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मालूम हो कि ग्रामीण क्षेत्र में इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान के लिए 70 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 5:03 AM

सीवान : पक्का मकान की उम्मीद लगाये गरीब परिवारों में से 8 हजार 767 परिवारों के सपने अब साकार होंगे. ग्रामीण विकास विभाग ने ऐसे लाभार्थियों को प्रथम किस्त जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मालूम हो कि ग्रामीण क्षेत्र में इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान के लिए 70 हजार रुपये दिये जाते हैं. पक्का मकान की उम्मीद लगाये परिवारों को सरकारी लक्ष्य लगातार कम होने से निराशा हाथ लगती रही है.

वर्ष 2014-15 में आवास का लक्ष्य नौ हजार 65 था. वहीं, अब वर्ष 2015-16 में यह लक्ष्य आठ हजार 767 है. वर्ष 2015-16 की समाप्ति में अब मात्र एक पखवारे का वक्त है. मौजूदा वर्ष के इंदिरा आवास का लक्ष्य पूरा करने के लिए धन का आवंटन विलंब होने से योजना तकरीबन एक वर्ष पिछड़ गयी है. लेट लतीफ योजना के बीच चयनित लाभार्थियों की उम्मीद अब पूरी होने जा रही है. ग्रामीण विकास विभाग ने सभी चयनित लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 35 हजार रुपये जारी करना शुरू कर दिया है.

यह धनराशि लाभार्थियों के खाते में मार्च के अंत तक भेजने का लक्ष्य तय किया गया है. डीडीसी राजकुमार ने कहा कि चयनित लाभार्थियों के खाते में 31 मार्च तक प्रथम किस्त चली जायेगी. कार्य पूरा होने पर सत्यापन के बाद दूसरी किस्त दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version