बाजार में बढ़ी हर्बल रंगों की मांग
महाराजगंज : होली में हर्बल रंगों के प्रयोग बढ़ने लगा है. इससे सेहत पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है. शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ साक्षी का कहना था कि बाजार में बिकनेवाले रासायनिक रंगों से विशेष कर नवजात शिशु वाली माताओं को परहेज करना चाहिए. रासायनिक रंग बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता […]
महाराजगंज : होली में हर्बल रंगों के प्रयोग बढ़ने लगा है. इससे सेहत पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है. शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ साक्षी का कहना था कि बाजार में बिकनेवाले रासायनिक रंगों से विशेष कर नवजात शिशु वाली माताओं को परहेज करना चाहिए. रासायनिक रंग बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है.
रासायनिक रंगों में हानिकारक केमिकल मिले रहते हैं. इससे विशेष कर आंख व त्वचा पर कुप्रभाव पड़ता है. होली में कोई शारीरिक हानि नहीं हो, इसके लिए अपने तथा अपने बच्चों को हर्बलयुक्त रंग का प्रयोग करने की सलाह देनी चाहिए.