आग से तीन झोंपड़ियां जल कर राख
दरौली (सीवान) : प्रखंड के तियर गांव के लीलही टोले में मंगलवार को अचानक आग लग जाने से तीन झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. आग कैसे लगी, कुछ पता नहीं चल पा रहा है़ वहीं, घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि तब तक तीन झोंपड़ियां जल […]
दरौली (सीवान) : प्रखंड के तियर गांव के लीलही टोले में मंगलवार को अचानक आग लग जाने से तीन झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. आग कैसे लगी, कुछ पता नहीं चल पा रहा है़ वहीं, घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि तब तक तीन झोंपड़ियां जल कर राख में तब्दील हो गयीं. इसमें जनार्दन यादव, मधुबन यादव, रामवृक्ष यादव के घर का अनाज, कपड़ा, बिछावन आदि सारा सामान जल कर राख हो गया़ इस घटना के बाद तीनों परिवार खुले आसमान के नीचे जीने को विवश है़ं