होली में की रंगदारी, तो हवालात में कटेगी होली

सुरक्षा को लेकर चौकस इंतजाम 340 मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात सीवान : गुरुवार को मनाये जानेवाले रंगों के त्योहार होली की तैयारी अब अपने शबाब पर है. होली को शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन भी अपने तरफ से सतर्क है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 1:33 PM

सुरक्षा को लेकर चौकस इंतजाम 340 मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात

सीवान : गुरुवार को मनाये जानेवाले रंगों के त्योहार होली की तैयारी अब अपने शबाब पर है. होली को शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन भी अपने तरफ से सतर्क है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. होली में अगर रंगदारी और मनमानी करने की कोशिश की गयी, तो उनकी होली हवालात में ही मनेगी. जिले में 340 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
वहीं, भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं. संवेदनशील जगहों पर आरएएफ की टीम भी तैनात है. शहर में भी 90 से अधिक जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती है. यह तैनाती 23 से 25 मार्च तक रहेगी. किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन ने कड़े निर्देश जारी किये हैं. शरारती तत्वों और गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी का आदेश दिया गया है.
एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र की कड़ी निगरानी और होली के दिन 24 घंटे पैट्रोलिंग का आदेश दिया गया है. इंस्पेक्टर भी अपने क्षेत्र पर नजर रखेंगे और पेट्रोलिंग करेंगे. महाराजगंज व सीवान एसडीओ और एसडीपीओ को भी अपने क्षेत्र की कड़ी निगरानी का आदेश दिया गया है, ताकि कोई गड़बड़ी न हो. शराब की दुकानें 24 को बंद रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version