सिवान : एक अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना बिहार के सीवान जिले के सराय पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले शाहपुर गांव के समीप आज सुबह हुई. ट्रक ने सड़क के किनारे एक गुमटी में टक्कर भी मारी जिससे गुमटी का मालिक जख्मी हो गया. अवर निरीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि मृतक बच्चों के नाम विकास कुमार और लाल बाबू प्रसाद हैं जिनकी उम्र करीब 14 साल है.
उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये तथा घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्रियरंजन ने बताया कि ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गौरतलब हो कि अनियंत्रित ट्रक चालकों की वजह से इस तरह की वारदात से लोगों के मरने का सिलसिला जारी है. ट्रकों में आगे निकलने की होड़ और ओवरटेक की वजह से ऐसे स्थिति बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहा है.