दुस्साहस. महिला की चेन व बैंककर्मी का मोबाइल छीने

राहजनी की घटनाओं से लोग परेशान सीवान : शहर में इन दिनों लगातार राहजनी की घटनाओं के होने से लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है. कब किधर से बाइक पर सवार अपराधी आकर कीमती सामान छीन कर फरार हो जाएं, कहना मुश्किल है. ऐसी बात नहीं है कि शहरी क्षेत्रों के थानों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 5:33 AM

राहजनी की घटनाओं से लोग परेशान

सीवान : शहर में इन दिनों लगातार राहजनी की घटनाओं के होने से लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है. कब किधर से बाइक पर सवार अपराधी आकर कीमती सामान छीन कर फरार हो जाएं, कहना मुश्किल है. ऐसी बात नहीं है कि शहरी क्षेत्रों के थानों द्वारा गश्ती नहीं की जाती. पुलिस द्वारा गश्ती तो की जाती है, लेकिन अपराधी इसके बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. इस कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहता है.
पहले राहजनी की घटनाएं गांधी मैंदान व महादेवा मुहल्लों में होती थीं. लेकिन, अब इस प्रकार की घटना हर तरफ हो रही है. शनिवार की रात करीब पौने आठ बजे एचडीएफसी बैंक के समीप एक महिला शिक्षिका के गले से बाइक पर सवार अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये. लूटी-पिटी महिला बिलखते हुए अपने घर को वापस लौट गयी.
इस घटना के करीब 15 मिनट बाद बाइक पर सवार अपराधी डॉ पी देवी के आगे सराय मोड़ के समीप बजाज कैपिटल कंपनी के प्रबंधक अमित त्यागी का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि अपने साथी के साथ वे मोबाइल से बात करते हुए मखदुम सराय मुहल्ले में जा रहे थे. उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी आये तथा हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गये.
वाहन चेकिंग के बाद भी नहीं रुकी बाइक पर ट्रिपल सवारी : पूरे जिले में पुलिस ने अभियान चला कर वाहन चेकिंग कर परिवहन विभाग के खजाने को भरने का काम तो किया, लेकिन कानून का राज कायम करने में पुलिस पूरी तरह से विफल रही. आज भी अपराधी किस्म के लोग खुलेआम बाइक पर ट्रिपल सवारी कर रहे हैं.
सुबह व शाम में तो बिगड़ैल युवकों ने बाइक पर ट्रिपल सवारी कर लहेरिया कट बाइक चला महिलाओं को राह चलना मुश्किल कर दिया है. शहर में गश्ती कर रहे पुलिस के पदाधिकारी ऐसे बाइक चालकों को देखते तो जरूर हैं, लेकिन उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है. शहर में कहने के लिए तीन पुलिस चौकियां है, लेकिन तीनों पुलिस चौकियों के पूरी तरह से अस्तित्व में नहीं रहने के कारण ये पुलिस चौकियां अपराध नियंत्रण में मददगार साबित नहीं होती हैं.
क्या कहते हैं नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन
राहजनी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा गश्ती की जाती है. शनिवार की रात हुई दोनों राहजनी की घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version