सांईं की मूर्ति स्थापना में होंगे कई कार्यक्रम

सीवान : मंगलवार को जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल गांव में भगवान ऊं सांईं की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम पूरे धूम-धाम से मनाया जायेगा़ उक्त जानकारी प्रसिद्ध होंडा दोपहिया वाहन के अधिकृत विक्रेता देव होंडा के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार सिंह ने दी़ उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार 29 मार्च से होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 3:14 AM

सीवान : मंगलवार को जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल गांव में भगवान ऊं सांईं की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम पूरे धूम-धाम से मनाया जायेगा़

उक्त जानकारी प्रसिद्ध होंडा दोपहिया वाहन के अधिकृत विक्रेता देव होंडा के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार सिंह ने दी़ उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार 29 मार्च से होगी. इसका आरंभ पहले दिन 29 मार्च को सुबह सात बजे से कलशयात्रा से प्रारंभ होगा़ कलशयात्रा भैंसखाल से जामापुर जीरादेई होती हुई पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी़
वहीं, दूसरे दिन 30 मार्च को भगवान ऊं साई की पालकी यात्रा व झांकी निकाली जायेगी व 31 मार्च गुरुवार को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी़ इसके साथ-साथ भक्तों के मनोरंजन के लिए शाम आठ बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम होगा. इसमें 29 मार्च को प्रसिद्ध गायक आलम राज, 30 मार्च को लोकगायक विजेंद्र गिरि व भजन गायिका राजनंदनी और 31 मार्च को भजन गायिका पूनम शर्मा अपनी स्वर लहरी से उपस्थित भक्तों को झुमायेंगी.

Next Article

Exit mobile version