10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑन लाइन निबंधन के खिलाफ दस्तावेज नवीसों का प्रदर्शन

महारागंज : राज्य सरकार की ऑनलाइन निबंधन प्रक्रिया के विरोध में महाराजगंज रजिस्ट्री कार्यालय के दस्तावेज नवीसों एवं मुद्रांक विक्रेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर, दो दिन के हडताल पर चले गये. इससे कार्यालय का कार्य ठप हो गया है. संघ के सचिव अजीत कुमार सिंह ने कहा कि ऑन लाइन की प्रक्रिया से दस्तावेज नवीस […]

महारागंज : राज्य सरकार की ऑनलाइन निबंधन प्रक्रिया के विरोध में महाराजगंज रजिस्ट्री कार्यालय के दस्तावेज नवीसों एवं मुद्रांक विक्रेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर, दो दिन के हडताल पर चले गये. इससे कार्यालय का कार्य ठप हो गया है. संघ के सचिव अजीत कुमार सिंह ने कहा कि ऑन लाइन की प्रक्रिया से दस्तावेज नवीस लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न होगी. सरकार को इसे वापस लेना चाहिए. इससे आम लोगों को भी काफी परेशानी होगी.

साथ ही रजिस्ट्री करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ रोजगार देने की घोषणा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि इस प्रक्रिया को खत्म नहीं किया गया, तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

विरोध प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष सुभाष चंद्र राय, नीलू श्रीवास्तव, मनन कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह, कन्हैया सिंह, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार सिन्हा, लालबाबु सिंह, जितेंद्र कुमार, नंदकिशोर सिंह, संतोष कुमार सिंह, राजबली सिंह, पारसनाथ सिंह, मोहम्मद सलीम, हसरत अली, प्रकाश शरण, नजरे आबिद, नरसिंह नारायण पांडेय, विशवामित्र प्रसाद, वशिष्ठ पांडेय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें