गौसीहाता में गोली चलाने के मामले में एक को किया गया नामजद

बडहिरया : थाना क्षेत्र के गौसी हाता आरा मशीन के पास गोली से घायल युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. इस गोली चलने की घटना से पुलिस सक्रिय हो गयी है. विदित हो कि बुधवार की रात में अपराधियों ने थाना क्षेत्र के लकड़ी गडहा निवासी स्व. किशोर कुमार साह के पुत्र कंचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 3:34 AM

बडहिरया : थाना क्षेत्र के गौसी हाता आरा मशीन के पास गोली से घायल युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. इस गोली चलने की घटना से पुलिस सक्रिय हो गयी है. विदित हो कि बुधवार की रात में अपराधियों ने थाना क्षेत्र के लकड़ी गडहा निवासी स्व. किशोर कुमार साह के पुत्र कंचन कुमार के सिर में गोली मार दी गयी थी. इस घटना के बाद घायल के परिजनों ने उसे सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया था. वहां डॉक्टरों ने घायल की बिगड़ती हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया था. वहां डॉक्टरों ने घायल के शरीर से गोली निकाल दी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंचन कुमार लकड़ी बाजार स्थित अपनी लक्ष्मी मोबाइल दुकान में बैठा था कि कुछ लोग उसे अपने साथ मीरगंज ले गये थे और वापसी में गौसीहाता आरामशीन के नजदीक सोलिंग पर सटा कर गोली मार दी थी. घायल कंचन कुमार अपनी अपाची मोटरसाइकिल वहीं छोड़ कर गोली लगने के बावजूद बड़हरिया-मीरगंज मुख्य सड़क पर आ गया था.

बताया जाता है कि अपराधी तीन की संख्या में थे, जो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. इधर, पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें थाना क्षेत्र के पकडी गांव के नौशाद अली के पुत्र पप्पू मिंया उर्फ सउद अली को नामजद किया है. वहीं, दो अन्य अज्ञात पर भी मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version