मारपीट की अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज
सीवान : गुठनी थाना क्षेत्र के ओदीखोर निवासी रवि कुमार गोड़ ने गांव के ही मुन्ना शर्मा के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. घटना का कारण अरहर की फसल काटने का मामला बताया है. इसी थाने के सोनहुला गांव निवासी प्रभुनाथ साहनी की पत्नी गौतम देवी ने अपने ही गांव […]
सीवान : गुठनी थाना क्षेत्र के ओदीखोर निवासी रवि कुमार गोड़ ने गांव के ही मुन्ना शर्मा के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. घटना का कारण अरहर की फसल काटने का मामला बताया है. इसी थाने के सोनहुला गांव निवासी प्रभुनाथ साहनी की पत्नी गौतम देवी ने अपने ही गांव की वीणा साहनी व रमावती देवी के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. नगर थाने के कागजी मुहल्ला निवासी मो. इरशाद ने शहर के नया किला निवासी रनू मियां, रनू की मां, इरफान उर्फ बेटा व पलटू के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराया है.
घटना का कारण मजदूरी का पैसा मांगना बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी थाने के नया किला निवासी शकरून निशा ने इसी मुहल्ले के इरशाद, अाफताब, महताब, मदारी व अफरोज के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. नगर थाने के ही नवलपुर बड़ी तकिया निवासी नूर आलम ने अपने ही मुहल्ले के मोहिन मियां, नईम मियां, रोशन मियां, राजन मियां व जकरिया मियां के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना का कारण सुभाष चौहान के साथ रहना बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.