हम शपथ लेते हैं कि न शराब पियेंगे, न पीने देंगे

सरकारी अधिकारियों व कर्मियों ने भी ली शराब नहीं पीने की शपथ पूर्ण शराबबंदी से लोगों में दिखी खुशी सीवान : मैं निष्ठापूर्वक यह शपथ लेता हूं कि अभी से आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा. शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधिसम्मत कार्रवाई अपेक्षित है, उसे पूरी निष्ठा एवं र्इमानदारी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 4:12 AM

सरकारी अधिकारियों व कर्मियों ने भी ली शराब नहीं पीने की शपथ

पूर्ण शराबबंदी से लोगों में दिखी खुशी
सीवान : मैं निष्ठापूर्वक यह शपथ लेता हूं कि अभी से आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा. शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधिसम्मत कार्रवाई अपेक्षित है, उसे पूरी निष्ठा एवं र्इमानदारी के साथ करूंगा. मंगलवार को यह संकल्प डीएम महेंद्र कुमार ने समाहरणालय परिसर में दिलायी. जिले के मुख्य कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यालय के अधिकारी व कर्मी यहां मौजूद थे. निर्धारित समय पर दिन के 11 बजे डीएम ने खुद संकल्प लिया और पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया.
इस दौरान डीएम ने समाज के सभी लोगों से शराब के सेवन से होनेवाले दुष्परिणामों को बताते हुए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया और कहा कि इसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है. अगर सभी लोगों का सहयोग मिला, तो पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू हो जायेगी. इस दौरान डीडीसी राजकुमार, सीएस डॉ शिवचंद्र झा, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, डीइओ विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
वहीं, सदर अस्पताल में अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों को भी शपथ दिलायी गयी. उन लोगों ने भी शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली. इस दौरान यह कार्यक्रम उपाधीक्षक डॉ एमके आलम की देखरेख में हुआ. सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में भी शपथ दिलायी गयी. इस दौरान बीडीओ ने सभी कर्मियों को शपथ दिलायी. इधर, पूर्ण शराबबंदी लागू होते ही सभी लोगों में खुशी देखी जा रही है.
एक्साइज कंट्रोल रूम में अब तक आये 18 मामले : सीवान. समाहरणालय स्थित जन संपर्क विभाग के कार्यालय में शराबबंदी के बाद से एक्साइज कंट्रोल रूम खोला गया है, जहां अब तक लोगों ने फोन पर 18 मामले दर्ज कराये. इनमें से 15 मामलों का विभाग द्वारा निष्पादन कर दिया गया है. इनमें अधिकतर शिकायतें विभाग को मिली हैं कि कई जगहों पर शराबबंदी लागू होने के बाद भी अवैध शराब की बिक्री व निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है. यहां कंट्रोल रूम में फोन करनेवालों की नाम को गोपनीय रख कर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
शराब नहीं पीने की बीडीओ ने दिलायी शपथ : सिसवन. बीडीओ अभिषेक चंदन ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत समस्त कर्मियों को आजीवन शराब की सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी. इसमें समस्त कर्मियों ने चढ़-बढ़ कर हिस्सा लिया. बीडीओ ने यह भी बताया कि शराब वह खतरनाक अल्कोहल है, जिससे जिंदगियां बरबाद होती हैं. कई परिवार इससे घर से बेघर होते हैं. इसलिए शराब को अपने आसपास तक नहीं आने दें.
वहीं सरकार की ऐसी पहल का हमें सम्मान करना चाहिए. इस दौरान राजेश सिंह, शमीम अंसारी, विजय चौबे, पुनीत कुमार सिंह, प्रभुनाथ, बाबूलाल राम, सत्यदेव प्रसाद , सत्यदेव प्रसाद, अमोद कुमार, आशीष पांडेय, चंदन पांडेय, चंदन कुमार त्रिपाठी, दिग्विजय जी समेत अन्य कर्मियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली और बीडीओ द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि आम जन को भी शराब अन्यथा किसी प्रकार का नशा का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करना है.

Next Article

Exit mobile version