बियर बार सील करने गयी टीम पर हमला
सीवान : मंगलवार की शाम करीब पौने छह बजे राजेंद्र पथ स्थित प्रिंस बार एंड रेस्टोरेंट को सील करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर बार के कर्मचारियों ने हमला कर मारपीट की. इस दौरान टीम का वीडियो कैमरा व एक जवान की वरदी से बैज को कर्मचारियों ने नोच लिया. उन्होंने टीम के साथ […]
सीवान : मंगलवार की शाम करीब पौने छह बजे राजेंद्र पथ स्थित प्रिंस बार एंड रेस्टोरेंट को सील करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर बार के कर्मचारियों ने हमला कर मारपीट की. इस दौरान टीम का वीडियो कैमरा व एक जवान की वरदी से बैज को कर्मचारियों ने नोच लिया. उन्होंने टीम के साथ जवानों के हथियार भी
छीनने का प्रयास किया. अधिकारियों ने पहले तो किसी तरह अपनी जान बचायी. उसके बाद नगर थाने व सराय थाने की पुलिस को मदद के लिए बुलाया. उसके बाद पुलिस ने बार के कर्मचारियों व बार में बैठ कर शराब पी रहे लोगों की जम कर पिटाई की. सभी लोग भागने में सफल रहे. लेकिन, पुलिस एक कर्मचारी को पकड़ने में सफल रही. उत्पाद सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि सरकार के पूर्ण शराबबंदी का आदेश मिलते ही सभी अंगरेजी शराब की दुकानों व बियर बार का सेल बंद करने का निर्देश दिया गया. दो दुकानों को सील कर जब बियर बार को सील करने टीम के साथ प्रिंस बार पहुंचे, तो कर्मचारियों ने अंदर प्रवेश करने से रोका.
बियर बार के कर्मचारियों ने पदाधिकारी व बलों के साथ की बदसलूकी
टीम का वीडियो कैमरा भी तोड़ा, जवानों के बैज उखाड़े