जालसाजी कर खरीदा गया 65 लाख का कोयला, मामला दर्ज

जालसाजी कर खरीदा गया 65 लाख का कोयला, मामला दर्ज कोर्ट परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्जमामला साइबर क्राइम से जुड़ातरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के लालगढ़ हरिहरपुर गांव स्थित सर ईंट उद्योग के संचालक रिजवान अहमद उर्फ लड्डन ने कोर्ट परिवाद के आधार पर जालसाजी कर टिन नंबर हैक कर 65 लाख का कोयला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:41 PM

जालसाजी कर खरीदा गया 65 लाख का कोयला, मामला दर्ज कोर्ट परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्जमामला साइबर क्राइम से जुड़ातरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के लालगढ़ हरिहरपुर गांव स्थित सर ईंट उद्योग के संचालक रिजवान अहमद उर्फ लड्डन ने कोर्ट परिवाद के आधार पर जालसाजी कर टिन नंबर हैक कर 65 लाख का कोयला किसी के द्वारा खरीदने क ीप्राथमिकी अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी है. प्राथमिकी में ईंट उद्योग संचालक ने यह आरोप लगाया है की मेरे नाम से संचालित टीन नंबर के पासवर्ड को जालसाज द्वारा हैक कर लिया गया है और उसी नंबर पर 65 लाख के कोयले की खरीदारी कर ली गयी है, जिसे अन्यत्र जगहों पर बेच दिया गया है, जिसकी जानकारी मुझे नही है. जब मुझे सूचना मिली तो मैं इसकी छानबीन करने लगा. छानबीन करने पर पता चला की मेरे टिन पासवर्ड को हैक कर जालसाज के द्वारा 65 लाख का कोयला कोयला गलत ढंग से खरीद करते हुए कहीं अन्य पर बेचा गया है, जो कोयला असम राज्य के बेल टोला गुवहाटी मेसर्स शिव कोल्ड ट्रेडर्स, मेसर्स एम डी ट्रेडर्स व श्री श्याम कोल्ड डिपो से खरीदा गया है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है. प्रथमदृष्टया मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है.

Next Article

Exit mobile version