शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गेहूं की फसल जली
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गेहूं की फसल जलीबड़हिरया. बिजली के शाॅर्ट सर्किट से आग लग जाने से बुधवार को 50 हेक्टेयर गेहूं की फसल जल कर राख हो गया. घटना जामो थाने के जगदीशपुर जगरनाथपुर और शयमपुर चंवर की है. खबर मिलते ही सीओ वकील सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर क्षति की जांच […]
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गेहूं की फसल जलीबड़हिरया. बिजली के शाॅर्ट सर्किट से आग लग जाने से बुधवार को 50 हेक्टेयर गेहूं की फसल जल कर राख हो गया. घटना जामो थाने के जगदीशपुर जगरनाथपुर और शयमपुर चंवर की है. खबर मिलते ही सीओ वकील सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर क्षति की जांच कर उचित मुवावजा देने की बात कही और समाज के लोगो ने पीड़ितों को तत्काल सुविधा मुहैया करायी. बुधवार को 11बजे दिन में जगदीशपुर के चंवर से गुजरनेवाली बिजली के तार के शॉर्ट सर्किट हो जाने से उस चंवर में लगी 50 हेक्टेयर की फसल जल कर राख हो गयी. वहां जगदीशपुर के राजीव कुमार, मंजीत सिंह,चंदेश्वर यादव, किशोर प्रसाद, उषा देवी, पार्वती देवी, सुजीत महतो, श्री राम महतो, जीतन सिंह, राजदेव सिंह समेत अन्य किसानों के खेतों में लगी तैयार गेहूं की फसल 50 एकड़ जल कर राख हो गयी.