36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल 1168 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

कुल 1168 प्रत्याशियों ने कराया नामांकनमहिलाओं की 631 रही, तो पुरुष 535दरौली. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 18 मई को होनेवाले मतदान के लिए दरौली प्रखंड की 16 पंचायतों से कुल 1168 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया, जिसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक देखने को मिली़ वहीं, इस चुनाव के लिए 631 महिलाओं ने परचे […]

कुल 1168 प्रत्याशियों ने कराया नामांकनमहिलाओं की 631 रही, तो पुरुष 535दरौली. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 18 मई को होनेवाले मतदान के लिए दरौली प्रखंड की 16 पंचायतों से कुल 1168 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया, जिसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक देखने को मिली़ वहीं, इस चुनाव के लिए 631 महिलाओं ने परचे भरे, तो पुरुषों की संख्या 535 ही रही़ इसमें प्रखंड में मुखिया के 16, सरपंच के 16, पंसस 23, वार्ड के 229 व पंच की 229 सीटे है़ इसमें मुखिया के लिए 16 सीटों के लिए 156, सरपंच की 16 सीटों के लिए 79, पंसस की 23 सीटों के लिए 115, जबकि वार्ड के लिए 534 व पंच के लिए 284 लोगों ने नामांकन कराया है़ बताते चलें कि सभी सीटों पर महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक रही है़ उक्त जानकारी आरओ सह बीडीओ चंदन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि नामांकन के बाद सभी फॉर्मों का जांच जारी है. जांच की प्रक्रिया 7 अप्रैल तक चलेगी़ इस दौरान मुखिया पद के लिए भिटौली में 20, हरनाटाड में 14, दरौली में 6, तियर में आठ, सरना में आठ, कृष्णपाली में सात, अमरपुर में आठ, करोम में 10, सरहरवा में 9, बलहु में 3, डूमरहर में 15, डरैली मठिया में 6, चकरी में 17, दोन में 11, कषिला में 5, बेलाव में 9, सहित 156 ने नामांकन किये है़ं वहीं, सरपंच के लिए करोम में 3, सरहरवा में 5, चकरी में 3, बेलाव में 3, हरनाटाड़ में 4, डरैली मठिया में 7, दोन मे 5, सरना में 7, भिटौली में 5, कृष्णपाली में 4, बलहुं में 5, डूमरहर में 6, अमरपुर में 4, दरौली में 5, तियर में 6, कशिला में 3 सहित कुल 79 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे भरे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें