राजद प्रखंड अध्यक्ष ने दी बीडीओ को मारने की धमकी
राजद प्रखंड अध्यक्ष ने दी बीडीओ को मारने की धमकी पेंशन वितरण के समय हुआ विवादरघुनाथपुर. बुधवार को रघुनाथपुर पंचायत के पंचायत भवन पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण के दौरान बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय को जला कर मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है़. इसकी शिकायत बीडीओ ने दूरभाष के जरिये डीएम, […]
राजद प्रखंड अध्यक्ष ने दी बीडीओ को मारने की धमकी पेंशन वितरण के समय हुआ विवादरघुनाथपुर. बुधवार को रघुनाथपुर पंचायत के पंचायत भवन पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण के दौरान बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय को जला कर मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है़. इसकी शिकायत बीडीओ ने दूरभाष के जरिये डीएम, एसडीओ, व स्थानीय थानाध्यक्ष से की़ यह मामला उस समय आया, जब रघुनाथपुर पंचायत भवन पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण के समय रघुनाथपुर के पैक्स सह राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव द्वारा निवर्तमान मुखिया के समर्थकों को वितरण स्थल से हटाने की मांग की गयी. इसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी हो गयी. इस संबंध में बीडीओ श्री उपाध्याय द्वारा श्री यादव पर जला कर मारने की धमकी देने की बात कही जा रही है, जबकि श्री यादव ने बताया कि जला कर मारने की बात बिल्कुल गलत है़ मैंने दूरभाष के जरिये वितरण स्थल से निवर्तमान मुखिया के समर्थकों वहां से हटाने मांग की जबकि प्रखंड के किसी भी पेंशन वितरण स्थल पर किसी भी प्रत्याशी को वहां नहीं जाने का निर्देश बीडीओ के द्वारा ही दिया गया है़. इस संबंध में थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि बीडीओ की शिकायत पर पंचायत भवन पर जाकर इसकी जांच की, तो कुछ नहीं मिला.