बखरी पंचायत को विकसित करना ही हमारा संकल्प
बखरी पंचायत को विकसित करना ही हमारा संकल्प फोटो-34 चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते रूपेश कुमार उर्फ पप्पू सिंहनोट : विज्ञापन से संबंधित खबरसिसवन. किसी भी पंचायत की पहचान वहां के विकास, शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, स्वास्थ्य और संपन्नता के लिए होना चाहिए. लेकिन, अफसोस कि बात है कि बखरी पंचायत को इन चीजों से दूर […]
बखरी पंचायत को विकसित करना ही हमारा संकल्प फोटो-34 चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते रूपेश कुमार उर्फ पप्पू सिंहनोट : विज्ञापन से संबंधित खबरसिसवन. किसी भी पंचायत की पहचान वहां के विकास, शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, स्वास्थ्य और संपन्नता के लिए होना चाहिए. लेकिन, अफसोस कि बात है कि बखरी पंचायत को इन चीजों से दूर रखा गया है. लेकिन वादा करता हूं, अब ऐसा नही होगा. एक शिक्षित युवा ही जनता की समस्यायों को सुन कर उसे दूर करने व जनता के लिए हर मोड़ पर खरा रह सकता है. ये बातें बखरी पंचायत के मुड़ा निवासी मुखिया प्रत्याशी रूपेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने नवलपुर गांव में चौपाल लगा कर मतदाताओं को बताया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान राजेश यादव, धनू गिरि, विवेक गिरि, जगरनाथ यादव, चंद्रमा राम, धर्मेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, कालीचरण चौहान, मनोज साह, अंकज साह, चुनमुन बैठा, निलेश साह, संजय ठाकुर, अखिलेश शर्मा, जितेंद्र सिंह, सूचित नारायण सिंह, श्रीकांत यादव, लालू यादव, धर्मेंद्र सिंह, शिवप्रसाद यादव, सत्येंद्र राम समेत अन्य लोग मौजूद थे.