रामनवमी के लिए बाजार की दोनों तरफ लगे तोरणद्वार

रामनवमी के लिए बाजार की दाेनों तरफ लगे तोरणद्वार फोटो 11 रघुनाथपुर में बना पंडाल – फोटो कल के डेट में सीवान फोल्डर में हैरघुनाथपुर में तैयारी अंतिम चरण मेंआठ को निकाली जायेगी शोभायात्रा15 को निकलेगा भव्य जुलूसरघुनाथपुर. आगामी 8 अप्रैल से शुरू हो रहे श्रीराम जन्मोत्सव के लिए रघुनाथपुर बाजार में तैयारी अंतिम चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:51 PM

रामनवमी के लिए बाजार की दाेनों तरफ लगे तोरणद्वार फोटो 11 रघुनाथपुर में बना पंडाल – फोटो कल के डेट में सीवान फोल्डर में हैरघुनाथपुर में तैयारी अंतिम चरण मेंआठ को निकाली जायेगी शोभायात्रा15 को निकलेगा भव्य जुलूसरघुनाथपुर. आगामी 8 अप्रैल से शुरू हो रहे श्रीराम जन्मोत्सव के लिए रघुनाथपुर बाजार में तैयारी अंतिम चरण में है़ पिछले वर्ष के सफल आयोजन के बाद इस वर्ष भी श्रीराम दूत सेवा समिति के बैनर तले बाजार के युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है़ पूर्व की भांति इस बार और भी अधिक आकर्षक ढंग से पूरे बाजार को सजाने की योजना है़. इसके लिए रघुनाथपुर बाजार की पूरब तरफ नवादा मोड़ तो पश्चिम तरफ स्टेट बैंक से पश्चिम मोतीचक में तोरणद्वार बनाये गये हैं. वहीं, बाजार के शांति नगर में भव्य पंडाल भी बनाये गये हैं, जहां श्रीराम की प्रतिमा रख पूजा-अर्चना की जायेगी़ उक्त जानकारी शांति सद्भावना संघ के सचिव शक्ति बाबू ने दी. उन्होंने बताया कि आठ से 15 अप्रैल तक चलनेवाले महोत्सव के लिए आठ अप्रैल को बाजार से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान रघुनाथपुर गांव के प्रत्येक घर से कम-से-कम एक सदस्य को शोभायात्रा में शामिल होने की अपील आयोजन समिति द्वारा की गयी है़ वहीं, आयोजन समिति ने बताया कि महोत्सव के दौरान पूरा बाजार संध्या रोशनी में जगमग दिखेगा़ वहीं, संघ के अध्यक्ष मुन्ना भाई ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन संध्या महाआरती के बाद भजन-कीर्तन किया जायेगा. 15 अप्रैल को भव्य जुलूस निकाला जायेगा़ इस मौके पर आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version