लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट
Advertisement
दुखद. बनियापुर व तरैया में पांच घर जलकर हुए राख
लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट बनियापुर में जलने से गाय व बछड़े की मौत बनियापुर/तरैया : अंचल क्षेत्र के कटसा में एक फूसनुमा मकान में आग लगने से एक गाय एवं बछड़े की मौत झुलस कर हो गयी. वहीं मकान में रखे नकदी, आभूषण, आवश्यक कागजात, अन्न, वस्त्र सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल […]
बनियापुर में जलने से गाय व बछड़े की मौत
बनियापुर/तरैया : अंचल क्षेत्र के कटसा में एक फूसनुमा मकान में आग लगने से एक गाय एवं बछड़े की मौत झुलस कर हो गयी. वहीं मकान में रखे नकदी, आभूषण, आवश्यक कागजात, अन्न, वस्त्र सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. घटना से पीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को विवश है. आग लगने का कारण बिजली का शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पीड़ित संजय ओझा ने बताया कि एकाएक मकान के एक कोने से आग की लपटें निकलने लगीं. आसपड़ोस के लोग इकट्ठा हो आग पर काबू का प्रयास करते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया.
घटना में गाय व बछड़े ने झुलस कर दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना अंचल कर्यालय को दी गयी, मगर समाचार प्रेषण तक राहत तो दूर क्षति पूर्ति का आकलन करने भी कोई कर्मी नहीं पहुंचा, जिससे लोगों मे आक्रोश था. तरैया संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र की पोखरेड़ा पंचायत के बगहीं गांव में बुधवार की दोपहर बाद अचानक आग लगने से चार घर जल कर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार बगहीं गांव में अचानक आग लगने से अशरफी राय, दारोगा राय, रामजन्म राय व छठु राय के घर जल गये.
पछुआ हवा के कारण आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि ग्रामीण बेबस थे. फिर भी काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.इस घटना में घरों में रखे सभी सामान जल कर राख हो गये. सूचना पाकर तरैया सीओ कुमार राजेंद्र प्रसाद ने राजस्व कर्मचारी हरेंद्र राय को तत्काल घटना स्थल पर भेज रिपोर्ट बनवायी तथा सरकारी सहायता प्रदान करने की कार्रवाई प्रारंभ की. सीओ श्री कुमार ने बताया कि मंगलवार को उसरी नवरतनपुर गांव में लगी आग के पीड़ितों मुन्ना मांझी व सोना लाल मांझी को अनाज व राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement