जिप के छह लोगों ने किया नामांकन

जिप के छह लोगों ने किया नामांकन महाराजगंज. अनुमंडल निर्वाची कार्यालय में सात अप्रैल गुरुवार को विभिन्न जिला पर्षद क्षेत्र से कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. सीवान जिला पर्षद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 से हबिबुल्लाह रहमान, इद मोहम्मद, फकरुद्धीन मियां, क्षेत्र संख्या 35 से सुजीत सुभ्भानी , ललन सिंह, क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:30 PM

जिप के छह लोगों ने किया नामांकन महाराजगंज. अनुमंडल निर्वाची कार्यालय में सात अप्रैल गुरुवार को विभिन्न जिला पर्षद क्षेत्र से कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. सीवान जिला पर्षद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 से हबिबुल्लाह रहमान, इद मोहम्मद, फकरुद्धीन मियां, क्षेत्र संख्या 35 से सुजीत सुभ्भानी , ललन सिंह, क्षेत्र संख्या 38 से रामदुलारी देवी ने निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार के कार्यालय में नामांकन किया.बीडीओ ने किया बूथों का भौतिक सत्यापनमहाराजगंज. प्रखंड के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रवि कुमार ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बूथों का भौतिक सत्यापन किया . बूथों पर व्यवस्था की कमी क्या है, एक- एक कर जांच की. जिस बूथ पर चापाकल खराब है, वहां पीएचडी द्वारा अविलंब व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. शौचालय सुविधा, विकलांगों के लिए रैंप व बूथों पर मतदान केंद्र पेंटिंग का काम भी अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. धूप से बचने के लिए भी व्यवस्था की समीक्षा की .

Next Article

Exit mobile version