भगवानपुर में 1795 ने किया नामांकन भगवानपुर हाट. पंचायत चुनाव में आधी आबादी ने अपना परचम लहराया है. नामांकन के मिले आंकड़े के अनुसार महिलाओं की संख्या पंचायत समिति सदस्य पदों में पुरुषों से अधिक पायी गयी है. नामांकन की कुल संख्या 1795 है. इसमें महिलाओं की संख्या 969 है. मुखिया के 297 लोगों में 140 महिलाएं हैं. सरपंच पद के लिए 133 में 67 महिलाएं हैं, पंचायत समिति के 28 स्थानों के लिए 221 लोगों ने नामांकन किया है. इनमें 116 महिलाएं हैं, वार्ड के लिए 767 में 407 महिलाएं है. वहीं, पंच पद के 379 में 229 महिलाएं हैं. नामांकन के बाद पंच के 20 पद रिक्त भगवानपुर हाट. पंचायत चुनाव में नामांकन के अंत में पंचों के 20 पद रिक्त रह गये. वहां से किसी ने नामांकन नहीं किया. आरओ जितेंद्र चौरसिया ने बताया कि रिक्त होनेवाली पंचायतों में सराय पड़ौली के वार्ड सात, खेढवा के 1, 2, 3, 4, 10, 11 व 12 है. बनसोही पंचायत के वार्ड एक विठुना के 2, 3, 4, मोरा खास के 7, 8, 10, विलासपुर के वार्ड तीन, उ.सा. सुलतापनपुर के वार्ड सात व 10 साघर सुलतानपुर पंचायत के वार्ड तीन व 10 हैं. पंचायत समिति के सबसे अधिक उम्मीदवार भगवानपुर हाट. भगवानपुर हाट पंचायत समिति की समिति संख्या 9 में 12 लोग, 13 में 12 उम्मीदवार, संख्या 17 में 12 उम्मीदवार तथा समिति संख्या 25 में 12 लोगों ने नामांकन किया है. इसकी जानकारी एआरओ सुनील कुमार ने दी. 18 वार्ड सदस्य व 84 पंच निर्विरोध निर्वाचित नौतन. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की नौ पंचायतों में हो रहे पंचायत चुनाव में 18 वार्ड सदस्य और 84 पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं. इसमें मुरारपट्टी पंचायत के वार्ड नं 6, 8, 11, खाप बनकट के वार्ड 8, 12, नरकटिया वार्ड 7, 8, खलवा के 6, 7, मठिया वार्ड 4, 6, 8, 9, 14, सेमरिया वार्ड नं 6, गंभीरपुर वार्ड 9, 12 अंगौता के 11 शामिल हैं. पंच निर्विरोध निर्वाचितनौतन. मुरारपटी वार्ड नं एक, तीन, चार, पांच, सात, आठ, ग्यारह, बारह, तेरह, खाप बनकट एक, दो, चार, छह, सात, आठ, नौ, दस, ग्यारह, तेरह, नौतन वार्ड नं तीन, चार, आठ, नौ, दस, तेरह, नरकटिया वार्ड एक, दो, तीन, छह, सात, आठ, ग्यारह, बारह, दस, चौदह, खलवां एक, दो, पांच, छह, सात, आठ, नौ, ग्यारह, बारह, तेरह, मठिया एक, दो, तीन, चार, सात, आठ, नौ, दस, गयारह, बारह, तेरह, चौदह, सेमरिया एक, दो, तीन, पांच, छह, सात, आठ, नौ, दस, ग्यारह, गंभीरपुर एक, तीन, चार, छह, सात, आठ, नव, दस, तेरह, चौदह, अंगौता दो, तीन, पांच, सात, नौ, ग्यारह शामिल हैं.
भगवानपुर में 1795 ने किया नामांकन
भगवानपुर में 1795 ने किया नामांकन भगवानपुर हाट. पंचायत चुनाव में आधी आबादी ने अपना परचम लहराया है. नामांकन के मिले आंकड़े के अनुसार महिलाओं की संख्या पंचायत समिति सदस्य पदों में पुरुषों से अधिक पायी गयी है. नामांकन की कुल संख्या 1795 है. इसमें महिलाओं की संख्या 969 है. मुखिया के 297 लोगों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement