भक्त करेंगे मां अंबे का ध्यान
भक्त करेंगे मां अंबे का ध्यानकलश स्थापन आज से. विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़हिंदू नववर्ष उत्सव की तैयारी जोरों परश्री राम जन्म महोत्सव की तैयारी को लेकर गांधी मैदान में बना भव्य पंडालफोटो 09 गांधी मैदान में बना पंडालसीवान. चैत नवरात्र शुक्रवार से शुरू हो जायेगा और इसको लेकर […]
भक्त करेंगे मां अंबे का ध्यानकलश स्थापन आज से. विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़हिंदू नववर्ष उत्सव की तैयारी जोरों परश्री राम जन्म महोत्सव की तैयारी को लेकर गांधी मैदान में बना भव्य पंडालफोटो 09 गांधी मैदान में बना पंडालसीवान. चैत नवरात्र शुक्रवार से शुरू हो जायेगा और इसको लेकर दुर्गा मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पहला दिन होने के कारण भक्तों की भीड़ पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिरों में उमड़ेगी. साथ ही लोगों के घरों में कलश स्थापन भी किया जायेगा. इसी दिन हिंदू नववर्ष का उत्सव मनाया जायेगा. उधर, गांधी मैदान में आयोजित श्री राम जन्म महोत्सव की तैयारी भी पूरी कर ली गयी है, जहां 8 से लेकर 15 अप्रैल तक प्रवचन का कार्यक्रम होगा. शहर के गांधी मैदान स्थित बुढ़िया मार्इ मंदिर, फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर, कचहरी स्थित दुर्गा मंदिर, रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. इधर, पूजा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी कर ली गयी है. 15 को मनेगी रामनवमी15 अप्रैल को रामनवमी के दिन नगर के गांधी मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो नगर का भ्रमण करेगी. उसके बाद गांधी मैदान आकर समाप्त हो जायेगी. शोभायात्रा के दिन प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद रहेगी. श्री राम जन्म महोत्सव द्वारा प्रत्येक वर्ष भव्य झांकी व शोभायात्रा निकाली जाती है. इनसेटप्राणप्रतिष्ठा को लेकर आज निकलेगी कलशयात्राफोटो 10 नवनिर्मित सीताराम जानकी मंदिरसीवान. पचरुखी प्रखंड के महुआरी झुनापुर गांव स्थित श्री सीताराम नाम आश्रम के परिसर में नवनिर्मित सीताराम जानकी मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा एवं महाविष्णु यज्ञ आज से शुरू हो जायेगा. इसको लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगी. इसमें आसपास के गांवों की 11 सौ लड़कियां हिस्सा लेंगी. इसकी जानकारी देते हुए आश्रम के बाबा श्री रामदास जी महाराज ने बताया कि कलशयात्रा नगर के दाहा नदी पहुंचेगी, जहां जल भर कर कलशयात्रा पुन: मंदिर पर वापस हो जायेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान रामलीला व भगवत कथा सहित कृष्णलीला का आयोजन होगा. 13 अप्रैल को प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी.