सबस्टेशन के उद्घाटन के इंतजार में पथराई आंखें

सबस्टेशन के उद्घाटन के इंतजार में पथराई आंखें बन कर तैयार रहने के बावजूद नहीं हो रहा उद्घाटनविभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता से लोग निराशफोटो :05 सीवान 13 रजनपुरा स्थित बिजली सब स्टेशनहसनपुरा. प्रखंड के रजनपुरा में बिजली सबस्टेशन पूर्ण तरीके से बन कर तैयार होने के बावजूद उद्घाटन की आस में लोगों की आखें पथरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:06 PM

सबस्टेशन के उद्घाटन के इंतजार में पथराई आंखें बन कर तैयार रहने के बावजूद नहीं हो रहा उद्घाटनविभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता से लोग निराशफोटो :05 सीवान 13 रजनपुरा स्थित बिजली सब स्टेशनहसनपुरा. प्रखंड के रजनपुरा में बिजली सबस्टेशन पूर्ण तरीके से बन कर तैयार होने के बावजूद उद्घाटन की आस में लोगों की आखें पथरा गयी हैं. बावजूद विभागीय अधिकारियों की उदासीनता बनी हुई है. क्षेत्र में बिजली सप्लाइ चालू नहीं होने से स्थानीय उपभोगताओं में काफी निराशा है. बराबर लो वोल्टेज व बिजली नहीं रहने तथा उसरी हसनपुरा बाजार मे सदैव जर्जर तार को टूट कर गिरने जैसी समस्या बनी हुई है. बताया जाता है कि विभाग ने पिछले अक्तूबर में 33 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगा कर पूर्ण रूप से तैयार है. इसका उद्घाटन पिछले जनवरी में ही करना था, लेकिन तीन माह बीतने के बावजूद कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. बिजली विभाग के पदाधिकारी जांच भी कर चुके हैं. इस मामले में बिजली विभाग के जेइ रंजीत कुमार से जब बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट का मामला है, इसके बारे में प्रोजेक्ट के लोग ही बता सकते हैं. वैसे उम्मीद है कि अगले माह में चालू हो जायेगा. वहीं, कार्यपालक अभियंता (प्रोजेक्ट) से पूछने पर उन्होंने बताया कि केबलिंग का कार्य चल रहा है. जैसे ही काम पूरा होगा, वैसे ही क्षेत्र में सप्लाइ दे दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version