मारपीट कर रुपये छीनने का मामला दर्ज
बसंतपुर : चुनाव में वार्ड हेतु नहीं लड़ने को लेकर समिति प्रत्याशी ने मारपीट कर पांच सौ रुपये छीन लिये. पीड़ित नवीगंज ओपी क्षेत्र के पडौली गांव के बलिराम सिंह ने मामले को लेकर कांड संख्या 55/16 दर्ज कराया है. इसमें गांव ही के सुनील सिंह व कुछ अन्य लोगों पर मारपीट कर पैसे छीन […]
बसंतपुर : चुनाव में वार्ड हेतु नहीं लड़ने को लेकर समिति प्रत्याशी ने मारपीट कर पांच सौ रुपये छीन लिये. पीड़ित नवीगंज ओपी क्षेत्र के पडौली गांव के बलिराम सिंह ने मामले को लेकर कांड संख्या 55/16 दर्ज कराया है. इसमें गांव ही के सुनील सिंह व कुछ अन्य लोगों पर मारपीट कर पैसे छीन लेने का आरोप लगाया है.
पुलिस छानबीन कर रही है.