बिहार : बैग से रुपये निकालने के आरोप में भीड़ ने लुटेरे को सरेआम पीटा
सीवान : बिहार के सीवान में नगर थाने के दाहा नदी केकरीब भारतीय स्टेट बैंक के समीपभीड़ ने एक लुटेरे को रंगे हाथ पकड़ कर धुनाई की. उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. एमएच नगर थाने के रजनपुरा निवासी बैद्यनाथ साह ने बताया कि वह करीब दो बजे भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से […]
सीवान : बिहार के सीवान में नगर थाने के दाहा नदी केकरीब भारतीय स्टेट बैंक के समीपभीड़ ने एक लुटेरे को रंगे हाथ पकड़ कर धुनाई की. उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. एमएच नगर थाने के रजनपुरा निवासी बैद्यनाथ साह ने बताया कि वह करीब दो बजे भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 49 हजार रुपये निकाल बैग में रखकर निकले. बैग में पहले से दस हजार रुपये थे. उन्होंने बताया कि बैंक के बाहर लगे फल की दुकान पर जब वह फल खरीदने लगा तो पीछे से वह युवक बैग का चेन खोल कर रुपये निकालने का प्रयास किया.
इसीदौरानउन्होंने युवक का हाथ पकड़ लिया. लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भागने लगा.फिर उन्होंने शोर मचाया.मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया. उसके बाद उसकी जमकर पीटाई कर दी गयी. बाद में पकड़े युवक को मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर थाना लायी है. लेकिन मामला संदेहास्पद होने के कारण पुलिस मामले की जांच कर रही है.