आइआइटी में फीस बढ़ोतरी पर छात्रों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया

आइआइटी में फीस बढ़ोतरी पर छात्रों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया सरकार पूंजीपतियों को दे रही बढ़ावाफीस बढ़ना समय की मांगसीवान. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) में फीस बढ़ाये जाने पर छात्रों में मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा मौजूदा फीस को बढ़ा कर दोगुना कर दिया गया है. ऐसे में कई छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

आइआइटी में फीस बढ़ोतरी पर छात्रों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया सरकार पूंजीपतियों को दे रही बढ़ावाफीस बढ़ना समय की मांगसीवान. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) में फीस बढ़ाये जाने पर छात्रों में मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा मौजूदा फीस को बढ़ा कर दोगुना कर दिया गया है. ऐसे में कई छात्रों का कहना है कि सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. वहीं, कुछ छात्र इसे समय की मांग करार दे रहे हैं. छात्रों का कहना है कि फीस कम होने से हर तबके के छात्रों का इंजीनियर बनने का सपना पूरा हो जाता था. अब इसमें कमी आयेगी. इनका कहना था कि एक तरफ जहां तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों की फीस इतनी महंगी है कि कम पैसे वाले छात्र इसके बारे में सोच भी नही सकते हैं. अब रही-सही कसर सरकार ने फीस बढ़ा कर पूरी कर दी है. क्या कहते हैं छात्रसरकार को फीस नहीं बढ़ाना चाहिए था. इससे गरीब तबके के छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. देश के इस सबसे प्रतिष्ठित संस्थान से इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में कैरियर बनाने का सपना टूट सकता है. मोहित कुमारछात्र फोटो: 12चुनाव पूर्व इस सरकार से छात्रों को बहुत उम्मीदें जगी थीं, परंतु धरातल पर कुछ नही दिख रहा है. एक तरफ सरकार लोक लुभावन वादे व डिजिटल इंडिया का सपना युवाओं को दिखा रही है, दूसरी ओर हतोत्साहित करने का काम कर रही है. सुमित कुमार दुबेछात्र फोटो: 13फीस निर्धारण के दौरान इनकम स्लैब बना कर सरकार ने सबको मौका दिया है. फीस बढ़ोतरी का गरीब व कम आयवाले लोगों पर खास असर नही पड़ेगा. इनकम के अनुसार फीस बढ़ना जायज है. गुड्डू सिंहछात्र फोटो: 09फीस बढ़ोतरी का कुछ खास असर नहीं पड़ने वाला है. सरकार ने उन सभी मानकों को ध्यान में रख कर फीस बढ़ोतरी का फैसला लिया है, जिससे कमजोर वर्ग को नुकसान न हो सके. हेमंतछात्र फोटो: 10

Next Article

Exit mobile version