भक्तों ने की शैलपुत्री की आराधना
भक्तों ने की शैलपुत्री की आराधना फोटो 16- दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करने उमड़ी लोगों की भीड़17- गांधी मैदान में परिक्रमा करतीं महिलाएं- पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु आज होगी मां के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा-दुर्गा सप्तशती के पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय सीवान. नवसंवत के साथ ही शुक्रवार को चैत नवरात्र का […]
भक्तों ने की शैलपुत्री की आराधना फोटो 16- दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करने उमड़ी लोगों की भीड़17- गांधी मैदान में परिक्रमा करतीं महिलाएं- पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु आज होगी मां के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा-दुर्गा सप्तशती के पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय सीवान. नवसंवत के साथ ही शुक्रवार को चैत नवरात्र का आरंभ हो गया. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के कचहरी दुर्गा मंदिर, बुढ़िया माई मंदिर, पंचमंदिर, रजिस्ट्री कचहरी के समीप मौजूद काली मंदिर, फतेहपुर दुर्गा मंदिर व श्रीनगर के सुदर्शन चौक समीप स्थित दुर्गा मंदिर में सबसे अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. इसको लेकर मंदिर के व्यवस्थापकों द्वारा मां का विशेष शृंगार किया गया था. विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. इसमें हुसैनगंज के टेढ़ीघाट स्थित टेढ़ीमाई, मैरवा के चंदनियाडीह, जीरादेई के आसकामनी माई मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रही. नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ ही दुर्गा सप्तसती के पाठ से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया. इंसर्टआरएसएस ने मनाया प्रतिपदा उत्सवसीवान.राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा गांधी मैदान परिसर में नववर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया. इस दौरान संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगवार का जन्मदिवस मनाया गया. इसके बाद भगवा ध्वज लगा कर नववर्ष उत्सव का शुभारंभ किया गया. जिला कार्यवाह प्रभात रंजन ने कहा कि हमें एक-दूसरे का अभिवादन कर नववर्ष मनाना चाहिए. प्रांतीय संपर्क प्रमुख रवींद्रनाथ पाठक ने कहा कि नवसंवत से प्रकृति के कण-कण में माधुर्यता छा जाती है, जिससे जीव-जंतु में नयी ऊर्जा का संचार होता है. मौके पर संघ चालक डॉ विनय कुमार सिंह, पशुपति नाथ सिंह, राजाराम, रंजीत साही, राघव राय, संजीत साही, जादूगर, विजय प्रसाद समेत कई स्वयंसेवक मौजूद रहे. शहर स्थित आर्य समाज मंदिर में नवसंवत के शुभ आरंभ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.