कलशयात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ शुरू

कलशयात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ शुरूफोटो-11-कलशयात्रा में शामिल कन्याएंसीवान. शुक्रवार को पचरुखी प्रखंड के महुआरी झुनापुर गांव स्थित श्री सीताराम नाम आश्रम परिसर में श्री महाविष्णु महायज्ञ प्रारंभ हो गया. इसके पूर्व निकाली गयी कलशयात्रा में 15 सौ कन्याओं की भागीदारी आकर्षण का केंद्र रही.भगवान रामजानकी मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा व श्री महाविष्णु महायज्ञ को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कलशयात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ शुरूफोटो-11-कलशयात्रा में शामिल कन्याएंसीवान. शुक्रवार को पचरुखी प्रखंड के महुआरी झुनापुर गांव स्थित श्री सीताराम नाम आश्रम परिसर में श्री महाविष्णु महायज्ञ प्रारंभ हो गया. इसके पूर्व निकाली गयी कलशयात्रा में 15 सौ कन्याओं की भागीदारी आकर्षण का केंद्र रही.भगवान रामजानकी मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा व श्री महाविष्णु महायज्ञ को लेकर यह कलशयात्रा महुआरी झुनापुर से शुरू होकर विभिन्न गांवों से होते हुए दाहा नदी के तट पर पहुंची. यहां कन्याओं ने कलश में जल भरने के साथ फिर यात्रा शुरू की, जो यज्ञ स्थल पर कलश स्थापना के साथ समाप्त हुई. कलशयात्रा में पितांबर धारण कर कन्याओं तथा बाजा व सिंघा की धुन ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. यह यज्ञ आश्रम के संत श्रीरामदास महाराज के सान्निध्य में हो रहा है. नौ दिनों तक चलनेवाले यज्ञ में प्रवचन, रामलीला व रासलीला का भी मंचन होगा. कलशयात्रा में विधायक श्याम बहादुर सिंह, भाजपा नेता रवींद्र, कर्णजीत सिंह, रामावतार भगत, अवध किशोर भगत, विश्राम कुशवाहा, संजीत कुमार, स्वामीनाथ साह, चंदन पांडेय, हेमंत कुशवाहा, ओमप्रकाश शर्मा, पिंटू शर्मा, रंजीत साह, कृष्ण कुमार गुप्ता, पवन कुमार, अशोक सिंह, मोतीलाल सिंह, जगनरायण सिंह, व्यास भगत, शिवशंकर सिंह,अवधेश शर्मा शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version